आखिर निजीकरण पर क्यों जोर दे रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Webdunia
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (19:10 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वेबिनार में कहा कि इनसे सरकार को नुकसान हो रहा है और करदाताओं का पैसा भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के पैसों का सही इस्तेमाल करने के लिए निजीकरण किया जा रहा है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब सार्वजनिक उपक्रमों की शुरुआत की गई थी, तब उनकी जरूरत थी, लेकिन वर्तमान समय की जरूरत निजीकरण है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं है, सरकार का ध्यान जन कल्याण पर होना चाहिए। लोगों के पैसों का सही इस्तेमाल करने के लिए निजीकरण किया जा रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार के पास कई ऐसी संपत्तियां हैं, जिनका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हुआ है या फिर ये बेकार पड़ी हुई हैं। मोदी ने कहा कि 100 परिसंपत्तियों को बाजार में चढ़ाकर 2.5 लाख करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। निजीकरण, संपत्ति के मौद्रीकरण से जो पैसा आएगा उसे जनता पर खर्च किया जाएगा। यही कारण है कि सरकार मौद्रीकरण, आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रही है, निजी क्षेत्र से दक्षता आती है और रोजगार मिलता है।
 
मोदी ने कहा कि सरकार चार रणनीतिक क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है। रणनीतिक महत्व वाले चार क्षेत्रों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कम से कम स्तर पर रखा जाएगा। 

पीएम ने कहा कि हम 111 लाख करोड़ रुपए की नई राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पाइपलाइन (सूची) पर काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भारत अब एक बाजार, एक कर प्रणाली वाला देश है, कर प्रणाली को सरल बनाया गया है, अनुपालन जटिलताओं में सुधार लाया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

क्या आप में है जासूस वाला जज़्बा, जानें भारत में कैसे बनें सफल डिटेक्टिव या इंटेलिजेंस ऑफिसर

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

अगला लेख