आखिर निजीकरण पर क्यों जोर दे रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Webdunia
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (19:10 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वेबिनार में कहा कि इनसे सरकार को नुकसान हो रहा है और करदाताओं का पैसा भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के पैसों का सही इस्तेमाल करने के लिए निजीकरण किया जा रहा है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब सार्वजनिक उपक्रमों की शुरुआत की गई थी, तब उनकी जरूरत थी, लेकिन वर्तमान समय की जरूरत निजीकरण है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं है, सरकार का ध्यान जन कल्याण पर होना चाहिए। लोगों के पैसों का सही इस्तेमाल करने के लिए निजीकरण किया जा रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार के पास कई ऐसी संपत्तियां हैं, जिनका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हुआ है या फिर ये बेकार पड़ी हुई हैं। मोदी ने कहा कि 100 परिसंपत्तियों को बाजार में चढ़ाकर 2.5 लाख करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। निजीकरण, संपत्ति के मौद्रीकरण से जो पैसा आएगा उसे जनता पर खर्च किया जाएगा। यही कारण है कि सरकार मौद्रीकरण, आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रही है, निजी क्षेत्र से दक्षता आती है और रोजगार मिलता है।
 
मोदी ने कहा कि सरकार चार रणनीतिक क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है। रणनीतिक महत्व वाले चार क्षेत्रों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कम से कम स्तर पर रखा जाएगा। 

पीएम ने कहा कि हम 111 लाख करोड़ रुपए की नई राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पाइपलाइन (सूची) पर काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भारत अब एक बाजार, एक कर प्रणाली वाला देश है, कर प्रणाली को सरल बनाया गया है, अनुपालन जटिलताओं में सुधार लाया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More