पेट्रोल-डीजल ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, देश के कई शहरों मं दाम पहुंचे 80 के पार

Webdunia
रविवार, 20 मई 2018 (16:13 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम रविवार को 76.24 रुपए प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, वहीं डीजल 67.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो इसका अब तक उच्चतम स्तर है। सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाए जाने से पेट्रोल व डीजल के दाम में यह वृद्धि हुई है।

उल्लेखनीय है कि इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में 4 हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम रविवार को 33 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े।

ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग-अलग होती हैं। दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं। रविवार की वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपए प्रति लीटर हुआ था, वहीं डीजल के दाम भी उच्चतम स्तर पर आ गए हैं। सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया।

इसके बाद से इनकी कीमतों में लगातार 7वें दिन बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर पेट्रोल के दाम 1.61 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 1.64 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है, जहां इसका दाम 84.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इसी तरह पेट्रोल के दाम भोपाल में 81.83 रुपए प्रति लीटर, पटना में 81.73 रुपए, हैदराबाद में 80.76 रुपए व श्रीनगर में 80.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अधिसूचना के अनुसार कोलकाता में पेट्रोल अब 78.91 रुपए व चेन्नई में 79.13 रुपए प्रति लीटर है।

सबसे सस्ता पेट्रोल पणजी में 70.26 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल सबसे महंगा हैदराबाद में 73.45 रुपए प्रति लीटर है। जिन अन्य शहरों में यह 70 रुपए प्रति लीटर से अधिक महंगा है उनमें त्रिवेंद्रम (73.34 रुपए), रायपुर (72.96 रुपए), गांधीनगर (72.63 रुपए), भुवनेश्वर (72.43 रुपए), पटना (72.24 रुपए), जयपुर (71.97 रुपए), रांची (71.35 रुपए), भोपाल (71.12 रुपए) तथा श्रीनगर (70.96 रुपए) हैं। मुंबई में डीजल 71.94 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 70.12 रुपए व चेन्नई में 71.32 रुपए प्रति तथा चेन्नई में 71.32 रुपए प्रति लीटर है। सबसे सस्ता डीजल अभी पोर्ट ब्लेयर में 63.35 रुपए प्रति लीटर है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने कार नहीं बवाल लांच कर दिया, फाइटर जेट जैसा इंटीरियर, 682 किमी रेंज और भी बहुत कुछ

अगला लेख
More