Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब पेट्रोल पंप से उधार में भरवा लो पेट्रोल या डीजल

हमें फॉलो करें अब पेट्रोल पंप से उधार में भरवा लो पेट्रोल  या डीजल
, शनिवार, 19 मई 2018 (14:46 IST)
नई दिल्ली। यदि आपके पास पेट्रोल या डीजल भरवाने के रुपए नहीं हैं तो अब आप उधार में भी पेट्रोल या डीजल भरवा सकते हैं। यह सुविधा आपको हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर मिलेगी।


मीडिया खबर के अनुसार, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (STFC) हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए लोन उपलब्ध कराएगी। इसे डिजिटल आधार पर दिया जाएगा। इस संबंध में दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एसटीएफसी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि इस सुविधा से ग्राहक वाहन के लिए डीजल, पेट्रोल और लुब्रिकेंट को ऋण पर खरीद सकते हैं। एसटीएफसी अभी वाणिज्य वाहन और टायर खरीदने के लिए ऋण देती है। यह सुविधा ग्राहकों के लिए कम लागत के कार्यशील पूंजी समाधान और ईंधन पर उनके खर्च की निगरानी करने में मदद करेगी।

कंपनी ने कहा कि इस संबंध में लेनदेन नकदी और कार्ड रहित होगा। एसटीएफसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश रेवांकर ने कहा कि इससे छोटे ट्रांसपोर्ट मालिकों और खुद का ट्रक खरीदने वालों को आसानी होगी। यह ऋण सुविधा वन टाइम पासवर्ड (OTP) आधारित डिजिटल मंच से संचालित होगी। इसकी अवधि 15 से 30 दिन तक रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

येद्दियुरप्पा का इस्तीफा, श्रीरामुलू, पुत्तराजू ने भी त्यागपत्र दिया