Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बड़ी राहत, अगस्त माह में पिछले वर्ष से ज्यादा बिके वाहन

हमें फॉलो करें बड़ी राहत, अगस्त माह में पिछले वर्ष से ज्यादा बिके वाहन
, शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (14:59 IST)
नई दिल्ली। पांच महीने से कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की मार झेल रहे वाहन उद्योग के लिए अगस्त का महीना राहत भरा रहा। यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 14 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की बिक्री में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री एक साल पहले की तुलना में 14.16 फीसदी बढ़कर 2,15,916 पर पहुंच गई।

पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1,89,129 पर रहा था। इसमें कारों की बिक्री 14.13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 इकाई, उपयोगी वाहनों की बिक्री 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 इकाई और वैनों की बिक्री 3.82 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,359 इकाई रही।
 
घरेलू बाजार में इस साल अगस्त में कुल 15,59,665 दुपहिया वाहन बिके। अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 15,14,196 इकाई रहा था। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 पर पहुंच गई जबकि स्कूटरों की बिक्री 12.30 फीसदी घटकर 4,56,848 इकाई रह गई। मोपेड़ की बिक्री 25.65 प्रतिशत बढ़कर 0,126 इकाई पर पहुंच गई। इसके अलावा 215 इलेक्ट्रिक वाहन भी बिके।
 
कोविड-19 के कारण 24 मार्च से देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण मार्च से जुलाई तक वाहनों की बिक्री 
प्रभावित रही थी। इस साल अप्रैल में पहली बार ऐसा हुआ जब देश में कोई वाहन नहीं बिका। त्योहारी मौसम से पहले यात्री वाहन और दुपहिया वाहन की बिक्री के रफ्तार पकड़ने से वाहन उद्योग को बड़ी राहत मिली है। 
 
सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि बिक्री में वृद्धि दिखनी शुरू हो गई है, जिससे इस उद्योग में विश्वास पैदा हुआ है, खासकर दुपहिया और यात्री वाहनों की श्रेणी में। एक साल पहले के मुकाबले अगस्त में बिक्री बढ़ी है, लेकिन अगस्त 2019 में बिक्री में भारी गिरावट रही थी।
 
उस समय यात्री वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 22 प्रतिशत घट गई थी। इसमें कुछ कोविड-19 के कारण रुकी हुई मांग और त्योहारी मौसम की मांग का योगदान भी है, इसके बावजूद अगस्त के आंकड़े अच्छा संकेत दे रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड-19: अब मात्र 1600 रुपए में होगा RT-PCR टेस्ट