Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जून में यात्री वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, 38 प्रतिशत बढ़ी

हमें फॉलो करें जून में यात्री वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, 38 प्रतिशत बढ़ी
, मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (13:08 IST)
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जून महीने में 37.54 प्रतिशत बढ़कर 2,73,759 इकाई हो गई। पिछले वर्ष जून में 1,99,036 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।


भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को कहा कि जून में कारों की बिक्री 34.21 प्रतिशत बढ़कर 1,83,885 वाहन रही, जो जून 2017 में 1,37,012 वाहन थी।

समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकल बिक्री 24.32 प्रतिशत बढ़कर 11,99,332 इकाई रही, जो जून 2017 में 9,64,729 इकाई थी। वहीं दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.28 प्रतिशत बढ़कर 18,67,884 इकाई रही जबकि जून 2017 में 15,27,509 दोपहिया वाहन बेचे गए थे।

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 41.72 प्रतिशत बढ़कर 80,624 इकाई रही। कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री 25.23 प्रतिशत बढ़कर 22,79,151 इकाई रही, जो कि जून 2017 में 18,19,926 इकाई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने कहा- केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद ने रची हत्या की साजिश