Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IDBI बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए LIC की खुली पेशकश

हमें फॉलो करें IDBI बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए LIC की खुली पेशकश
नई दिल्ली , शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (08:11 IST)
नई दिल्ली। एलआईसी ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश की हैं। एलआईसी 61.73 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर आईडीबीआई बैंक की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। 
 
इससे पहले दिन में आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने एलआईसी को तरजीही शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे बैंक में बीमा कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 प्रतिशत की जा सकेगी। 
 
एलआईसी ने सेबी के किसी कंपनी में शेयरों के उल्लेखनीय अधिग्रहण संबंधी नियमन के तहत शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश की घोषणा की है। 
 
खुली पेशकश के तहत एलआईसी ने बैंक के 10 रुपए अंकित मूल्य के 204 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद का प्रस्ताव किया है। यह आईडीबीआई बैंक की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। 
 
आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एलआईसी को बैंक की निर्गम बाद 51 प्रतिशत चुकता पूंजी तक तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने की अनुमति दे दी है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांच रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए और कितने घट सकते हैं इसके दाम