मुंबई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को रुपए की विनिमय दर 17 प्रतिशत लुढ़ककर 68.85 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी।
डीलरों के मुताबिक, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती से रुपया भी दबाव में आ गया था। स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी की रिपोर्टों से भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। कल रुपया 5 पैसे टूटकर प्रति डॉलर 68.68 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106.02 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 37918.35 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.50 प्रतिशत यानी 0.22 फिसल कर 11445.20 पर था। (भाषा)