Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नए साल के पहले दिन सोना स्थिर, चांदी मजबूत

हमें फॉलो करें नए साल के पहले दिन सोना स्थिर, चांदी मजबूत
, सोमवार, 1 जनवरी 2018 (15:55 IST)
नई दिल्ली। नए साल 2018 के पहले कारोबारी दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, चांदी 120 रुपये बढ़कर 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम रही।
 
सराफा कारोबारियों के अनुसार स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग कमजोर रहने से सोने के भाव नरम रहे। नए साल के पहले दिन के सार्वजनिक अवकाश के चलते वैश्विक सर्राफा बाजार बंद रहे जिस वजह से स्थानीय बाजार की धारणा पर असर पड़ा है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9% और 99.5% शुद्धता के सोने की कीमत क्रमश: 30,400 और 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम रही। शनिवार को कारोबार में सोना 175 रुपये चढ़ा था। हालांकि, गिन्नी के भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे।
 
वहीं दूसरी तरफ चांदी हाजिर में 120 रुपए की बढ़त देखी गई और यह 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम रही। साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 50 रुपए टूटकर 39,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। चांदी सिक्का के भाव भी पिछले स्तर पर ही बने रहे। यह 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा लिवाल और 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा बिकवाल पर स्थिर रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया बनी रह सकती हैं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष