Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत

हमें फॉलो करें सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत
, रविवार, 10 सितम्बर 2017 (11:07 IST)
नई दिल्ली। उत्तरी कोरिया द्वारा शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प के रूप में सर्राफा मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 31,000 रुपए के स्तर को लांघ गई। यह 31,350 रुपए के 10 माह के उच्चतम स्तर को छू गई। बाद में इसमें गिरावट आई और अंत में यह 130 रुपए की तेजी दर्शाती 30,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
 
इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से भी सोने की कीमतों में तेजी आई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 42,000 रुपए के स्तर को हासिल करने में सफल रही। मंगलवार को 'अनंत चतुर्थी' और 'गणेश विसर्जन' के कारण बाजार बंद रहे।
 
अमेरिका में उम्मीद से कमजोर रोजगार के आंकड़े आने के बीच वहां समुद्री तूफान इरमा का कहर बरसने की चेतावनी की पृष्ठभूमि में विदेशों में डॉलर वर्ष 2015 के बाद के सबसे कमजोर स्तर तक नीचे चला गया जिससे सोने में तेजी आई और यह 1 वर्ष के उच्च स्तर 1,357.64 डॉलर प्रति औंस को छू गया जिससे कारोबारी धारणा मजबूत हो गई।
 
इसके अलावा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,346 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मजबूत शुरुआत हुई तथा मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में तेजी आने के कारण यह 10 माह के उच्च स्तर क्रमश: 31,350 रुपए और 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गए। 
 
लेकिन सप्ताह के अंत की ओर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और सप्ताहांत में यह 130-130 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,530 रुपए और 30,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। मामूली कारोबार के कारण सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,600 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुई।
 
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 500 रुपए की तेजी दर्शाती 42,000 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 550 रुपए की तेजी के साथ 41,570 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई, हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख दर्शाती बंद हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में दी अनुच्छेद 35ए को चुनौती