नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के दम पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 990 रुपए की ऊंची छलांग लगाकर दस माह के उच्चतम स्तर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी 100 रुपए उछलकर 42,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विदेशी बाजारों में लंदन में सोना हाजिर 5.60 डॉलर यानी 0.3 फीसदी चमककर 1,353.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भी 0.6 फीसदी यानी 8.2 डॉलर की छलांग लगाकर 1,358.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर की बढ़त में 18.12 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका के रोजगार आंकड़ों से निवेशकों की निराशा से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में भारी गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल मिला है।
डॉलर जनवरी 2015 के बाद के निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिका में आए चक्रवाती तूफानों हार्वे और इरमा का भी असर पीली धातु की मांग को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा उत्तर कोरिया की समस्या अब भी बाजार पर हावी है जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश का रुख कर रहे हैं।
विश्लेषकों के अनुसार सोने पर स्थानीय जेवराती मांग की अपेक्षा वैश्विक तेजी अधिक हावी है। हालांकि, त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले सर्राफा कारोबारियों की मांग में हल्की तेजी आई है। (वार्ता)