sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 July 2025
webdunia

सोना लुढ़का, चांदी चमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold
, बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (16:32 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर रही गिरावट और घरेलू स्तर पर ऊंचे भाव के कारण ग्राहको के जेवराती खरीद में कोताही बरतने से सोना 50 रुपए फिसलकर 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, हालांकि औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी की चमक बरकरार रही और यह 300 रुपए की छलांग लगाकर 42,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
गत कारोबारी दिवस सोना 200 रुपए चमककर 9 नवंबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया की चिंता और अमेरिका की मुद्रास्फीति दर में आई कमी से पीली धातु को वैश्विक बाजार में बल मिला है लेकिन फिलहाल इस पर मुनाफावसूली का दबाव है। 
 
इसके अलावा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने से भी सोने की गिरावट थमी है। स्थानीय बाजार में ग्राहक ऊंचे भाव पर खरीद से कोताही बरत रहे हैं जिससे पीली धातु के भाव लुढ़के हैं।
 
विदेशी बाजारों में लंदन में सोना हाजिर 3.15 डॉलर लुढ़ककर 1,338.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भी 1.1 डॉलर की गिरावट में 1,343.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर हालांकि 0.01 डॉलर की बढ़त में 17.90 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आदित्य रोडरेज हत्याकांड मामले में रॉकी यादव समेत 3 को उम्रकैद