Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold Rate : सोना ऑलटाइम हाई, अभी तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, होश उड़ा देंगे 10 ग्राम के रेट

मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमतें 84,594 रुपया प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गईं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold price in futures trading at Rs 84

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (15:52 IST)
Gold price: मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमतें 84,594 रुपया प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव शुरुआती कारोबार में 84,594 रुपया प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में इस अनुबंध का भाव कुछ कम हो गया और अब यह 755 रुपया या 0.9 प्रतिशत बढ़कर 84,552 रुपया प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 17,516 लॉट का कारोबार हुआ।ALSO READ: Gold Rate : सोना नई ऊंचाई पर, अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, होश उड़ा देंगे 10 ग्राम के रेट
 
ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई : बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 2,895.91 डॉलर प्रति औंस हो गया।ALSO READ: Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े
 
कोटक सिक्योरिटीज की 'कमोडिटी रिसर्च'  की सहायक उपाध्यक्ष (एवीपी) कायनात चैनवाला ने कहा कि 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और गाजा में भू-राजनीतिक चिंताओं ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया और सोने को और बढ़ावा दिया।(भाषा)ALSO READ: सोना 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी में बड़ी गिरावट
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वंदे भारत में सिर्फ शाकाहारी भोजन को मिली हरी झंडी, जानिए क्यों नहीं परोसा जाएगा नॉन वेज