Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अगर आपका क्रेडिट कार्ड बिल बहुत ज्यादा आ रहा है तो क्या करें, जानिए 5 खास बातें...

हमें फॉलो करें अगर आपका क्रेडिट कार्ड बिल बहुत ज्यादा आ रहा है तो क्या करें, जानिए 5 खास बातें...

नृपेंद्र गुप्ता

युवाओं में क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन और लोकल मार्केट से सामान खरीदने का चलन इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर मिलने वाले बंपर डिस्काउंट और रिवॉर्ड पाइंट हर किसी को सहज ही आकर्षित कर लेते हैं। ऐसे में कई बार व्यक्ति जरूरत से ज्यादा सामान खरीद लेता है और उसका बिल बहुत बढ़ जाता है। इस स्थिति में उसे कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
 
समय पर करें बिल का भुगतान : क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने का थंब रूल तो यह है कि समय पर इसके बिल का भुगतान कर दें। पूरा भुगतान नहीं करने की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा भुगतान करें। इससे आप जल्द ही इस समस्या से मुक्ति पा लेंगे। अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो आप पर भारी पेनल्टी लगाई जा सकती है। 
 
मिनिमम ड्यू का भुगतान जरूर करें : अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो कम से कम मिनिमम ड्यू का भुगतान तो कर ही दें। हालांकि मिनिमम ड्यू का भुगतान करने पर भी आपको फाइनेंशियल चार्जेस का भुगतान करना होगा पर वह बिल का भुगतान नहीं करने की अपेक्षा कुछ कम होगा। 
 
संयम से काम लें, सही प्लानिंग करें : क्रेडिट कार्ड बिल बहुत ज्यादा होने पर आप घबराए नहीं, संयम से काम लें। सही प्लानिंग के साथ काम करें। इस अगर आप लक्ष्य निर्धारित करते हुए सही तरीके से भुगतान करते हैं तो जल्द ही इस समस्या मुक्ति पा लेंगे। 
 
महंगी वस्तु खरीदने पर उसकी EMI करवा लें : अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कोई महंगी वस्तु खरीदी है तो तुरंत उसकी ईएमआई करवा लें। इसके बाद ईएमआई का भुगतान समय पर करें, इससे आपका भुगतान भी हो जाएगा और ज्यादा ब्याज तथा चार्जेस से मुक्ति भी मिल जाएगी। 
 
सेटलमेंट न करें, बिल का भुगतान करें : किसी ने कहा है कि जितनी चादर हो पैर उतने ही फैलाने चाहिए। लेकिन किसी कारणवश अगर बिल ज्यादा हो भी गया तो किसी भी हाल में बिल के सेटलमेंट का विचार न करें और पूरा भुगतान करें। क्रेडिट कार्ड कंपनियां बहुत चालाक होती हैं, वह अपना पैसा तो निकाल ही लेती हैं और सेटलमेंट के चक्कर में आपका सिविल भी खराब कर देती हैं। इससे आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुरहानपुर में कार से 3 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त