Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब card less EMI पर करें खरीदारी, नहीं लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज

हमें फॉलो करें अब card less EMI पर करें खरीदारी, नहीं लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज
, बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (16:29 IST)
ग्राहक अब क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के बिना भी ईएमआई पर खरीदारी कर सकेंगे। इसके लिए ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अब card-less EMI का विकल्प लेकर आई है। इससे ग्राहक त्‍योहारी सीजन में आसानी से खरीदारी कर सकेंगे।


ग्राहकों को Amazon की वेबसाइट पर 'Amazon Pay EMI' पेमेंट ऑप्शन को चेकआउट करने के लिए वन टाइम सेटअप प्रक्रिया को 3 से 12 महीनों में पूरा करना होगा। इस पेमेंट मोड के डैशबोर्ड के जरिए ग्राहक अपनी खरीदारी और रीपेमेंट्स का पूरा रिकॉर्ड भी रख सकेंगे।

इस तरह करें पेमेंट विकल्प का प्रयोग : Amazon Pay EMI अभी केवल मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए ही उपलब्ध है। यह पेमेंट मोड एक बार में केवल एक सामान की खरीदारी के लिए ही ऐप्लिकेबल है। Amazon Pay EMI का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को कम से कम 8000 रुपए की खरीदारी करनी होगी। इसके लिए ग्राहकों से किसी भी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग या कैंसलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। Amazon Pay EMI पर जाने के लिए ग्राहकों का अपना एक अमेजन अकाउंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए। Amazon Pay EMI का इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए।

ऐसे रजिस्टर होगा Amazon Pay EMI अकाउंट : अपने स्मार्टफोन में Amazon.in ऐप से Amazon Pay EMI रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। अब वेरिफिकेशन के लिए अपने पैन, आधार/वर्चुअल आईडी (वीआईडी) की डिटेल्स दें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी की मदद से वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा करें। अब आपकी स्क्रीन पर एक अप्रूव्ड अमेजॉन पे ईएमआई लिमिट दिया जाएगा। आप जब भी बुकिंग के लिए इस लिमिट का इस्तेमाल करेंगे तो हर महीने ईएमआई रीपेमेंट्स करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट/डेबिट कार्ड लिंक करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोहराबुद्दीन के भाई का बड़ा बयान, मैंने कभी अमित शाह का नाम नहीं लिया