Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अडाणी एंटरप्राइजेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 44% बढ़ा

हमें फॉलो करें Adani profit
नई दिल्ली , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (21:49 IST)
Adani Enterprises increased profits: अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 44.41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 676.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
 
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि खर्चों में कमी आने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 468.74 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 25,809.94 करोड़ रुपए पर आ गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 41,066.43 करोड़ रुपए थी। 
 
इसके साथ अडाणी एंटरप्राइजेज के खर्चों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीती तिमाही में कंपनी का खर्च घटकर 24,731.42 करोड़ रुपए पर आ गया जो साल भर पहले की समान अवधि में 40,433.96 करोड़ रुपए रहा था। 
 
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि यह नतीजा समूह की मजबूत परिचालन एवं वित्तीय उपलब्धियों को परिलक्षित करता है।
 
अडाणी ने कहा कि यह परिणाम न केवल नए एवं महत्वपूर्ण ढांचागत कारोबार के सृजन एवं संवर्द्धन के हमारे इतिहास को रेखांकित करता है बल्कि विविध कारोबारों के भावी मूल्य एवं वृद्धि संभावनाओं पर भी बल देता है।
 
उन्होंने इस प्रदर्शन में अडाणी एयरपोर्ट्स, अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज, डेटा सेंटर और अडाणी रोड्स जैसे नए कारोबार की भूमिका प्रमुख रहने का भी जिक्र किया। उन्होंने कच्छ कॉपर एवं नवी मुंबई एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने और पांच मेगावाट क्षमता की पहली तटीय पवन चक्की के प्रमाणन का भी उल्लेख किया।
 
कंपनी ने कहा कि चेन्नई डेटा सेंटर परियोजना के दूसरे चरण का 74 प्रतिशत, नोएडा डेटा सेंटर का 51 प्रतिशत और हैदराबाद डेटा सेंटर का 46 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस दौरान अडाणी एयरपोर्ट्स ने 2.13 करोड़ हवाई यात्रियों का प्रबंधन किया। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नूंह में हिंसा के बाद अब पलायन, पढ़िए पीड़ित लोगों की आपबीती, सिहर जाएंगे