Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में मतदान से पहले 375 करोड़ की सामग्री जब्त, पिछले चुनाव से साढ़े चार गुना अधिक

हमें फॉलो करें Money
, मंगलवार, 9 मई 2023 (16:37 IST)
Karnataka Assembly Elections नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मतदान (polling) से पहले प्रवर्तन एजेंसियों ने 375 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक की शराब, मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त की हैं, जो राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बरामद सामग्री के मूल्य से साढ़े 4 गुना अधिक हैं।
 
उसने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में जब्ती का कारण चुनाव खर्च पर निगरानी बढ़ाना है। इन वस्तुओं में साड़ी, खाद्य पदार्थों की किट, प्रेशर कुकर और रसोई का अन्य सामान हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 288 करोड़ रुपए की संपत्तियों को कुर्क किया है। आयोग ने 81 विधानसभा सीट को 'चुनाव व्यय के लिहाज से संवेदनशील' चिह्नित किया है।
 
एजेंसियों ने कोलार जिले की बांगरापेट विधानसभा में 4.04 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। सभी जिलों में बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की गई है, जो संभावित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी। आयोग ने कहा कि कड़ी निगरानी, पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल और एजेंसियों के आपसी समन्वय की वजह से इस बार कर्नाटक में प्रलोभन वाली वस्तुओं के वितरण की जांच तेजी से हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने लॉन्च की नारी सम्मान योजना, पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल