Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक चुनाव में थमा प्रचार का शोर : मुस्लिम आरक्षण, बजरंग बली, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों का जोर, सांप, धमकी पर जुबानी जंग, 13 को जनता का फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें karnataka mla election date 2023
, सोमवार, 8 मई 2023 (18:06 IST)
karnataka polls 2023 : आज कर्नाटक में प्रचार का शोर थम गया। अब 10 मई को आम जनता उम्मीदवारों के भविष्य को वोटिंग मशीन पर बटन दबाकर लॉक कर देगी, जो 13 मई को सामने आएगा। सत्ता की कुर्सी को हासिल करने के लिए भाजपा, कांग्रेस सहित मैदान में उतरे तमाम दल के नेताओं ने प्रचार में खूब पसीना बहाया। प्रचार के दौरान मुस्लिम आरक्षण, बजरंग बली, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे छाए रहे। 
नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जमकर चला। सांप से लेकर जान से मारने की धमकी तक वाले बयान सामने आए। अब 13 मई को सामने आएगा कि जनता किन मुद्दों पर अपनी सरकार को चुनती है। 
karnataka mla election date 2023
सर्वे में कांग्रेस का पलड़ा भारी : सर्वे में सामने आया है कि इस बार भाजपा की हालत पतली है। भाजपा के बड़े नेता पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर नजर आ रही है। ऐसा दावा किए जाने के पीछे वोट शेयर के आंकड़ो का हवाला दिया जा रहा है। कांग्रेस अगर कर्नाटक की सत्ता में आती है तो दक्षिण का पहला राज्य होगा, जहां स्वयं की बदौलत पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी।
karnataka mla election date 2023
प्रचार में खूब उड़े बजरंगबली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों में जमकर कांग्रेस पर बरसे और बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करते हुए कांग्रेस को खूब खिंचाई की। कर्नाटक में 80 % मतदाता हिन्दू हैं और कांग्रेस चूंकि शुरू से महंगाई, भ्रष्टाचार और मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा को घेर रही थी तो भाजपा भी इससे बैकफुट पर नजर आ रही थी।
ALSO READ: Mallikarjun Kharge : मैं 81 साल का हूं, फिर भी आप मुझे खत्म करना चाहते हैं, BJP नेता की धमकी पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे
बजरंग दल को बैन करने वाली घोषणा ने बीजेपी को को बड़ा मौका दिया। माहौल बनता देख कांग्रेस को जनता को यह कहना पड़ा कि जब वह सत्ता में आएगी तो राज्य में बजरंग बली की ढेर सारे मंदिर बनवाएगी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mallikarjun Kharge : मैं 81 साल का हूं, फिर भी आप मुझे खत्म करना चाहते हैं, BJP नेता की धमकी पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे