भगवान श्री कृष्ण के वैसे तो सैंकड़ों नाम हैं लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें अलग अलग राज्य में अलग-अलग नामों से जाना जाता है।
उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण को खासकर नंद गोपाल, बांके बिहारी, गोविंद, ब्रजवासी, माधव, वासुदेव और गोपी नाम से पुकारा जाता है तो वहीं राजस्थान में श्रीनाथजी और ठाकुरजी के नाम से स्मरण किया जाता है। महाराष्ट्र में विट्ठल तो गुजरात में द्वारकाधीश एवं रणछोड़दास के नाम जाना जाता है।
दूसरी ओर उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ तो बंगाल में गोपालजी के नाम से पुकारा जाता है। दक्षिण भारत में वेंकटेश या गोविंदा के नाम पूजा होती है जबकि असम, त्रिपुरा, नेपाल इत्यादि पूर्वोत्तर क्षेत्रों में कृष्ण नाम से ही पूजा होती है। इसी तरह हर राज्य में अलग अलग नाम से भगवान श्रीकृष्ण के नाम का जाप किया जाता है।