Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजौरी में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया, बारामूला में भी आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें राजौरी में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया, बारामूला में भी आतंकी ढेर
, शनिवार, 6 मई 2023 (09:18 IST)
Terrorists killed in Rajori and Baramulla: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir news) के राजौरी और बारामूला में मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। राजौरी जिले में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों का पता लगाए जाने के बाद शनिवार तड़के फिर से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और 1 के घायल होने की खबर है।
 
सेना के उत्तरी कमान के एक बयान के अनुसार, पिछले महीने जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को खत्म करने के लिए सैन्य कर्मी लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रहे हैं।
 
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि राजौरी सेक्टर के कांडी वन में जारी अभियान के दौरान शुक्रवार देर रात एक बजकर 15 मिनट पर आतंकवादियों का पता चला और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
 
इधर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भी शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया था। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की, जिससे यह मुठभेड़ में तब्दील हो गई।
 
जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कांडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और एक मेजर घायल हो गया, जहां आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान जारी था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Manipur Violence: सीआरपीएफ कर्मियों को नजदीकी अड्डे पर रिपोर्ट करने का निर्देश