जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, कैसे हुआ था पुंछ में आतंकी हमला

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (19:44 IST)
Poonch terrorist attack : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि पिछले हफ्ते पुंछ में हमले की आतंकी साजिश का पर्दाफाश हो गया है और छह स्थानीय लोगों को आतंकियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये आए विस्फोटक और हथियारों का प्रयोग करके हमला किया था।
 
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि 20 अप्रैल का हमला एक सुनियोजित हमला था जिसे 3 से 5 आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया गया था। सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने पहले इलाके का मुआयना किया, इलाके को समझा और फिर हमले की जगह चुनी।
 
उन्होंने कहा कि अब तक 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है। एक मॉड्यूल के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें वे व्यक्ति भी शामिल हैं जिन्होंने सामग्री (हथियार, गोली बारूद, विस्फोटक’ आतंकवादियों को पनाह देने के साथ ही एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। पूछताछ के दौरान हमें सुराग मिल रहे हैं। हम उस पर काम कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इसमें एक पूरे मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। वे पिछले 2 से 3 महीनों से उन्हें मदद दे रहे थे। निसार नाम का एक स्थानीय व्यक्ति और उसका परिवार भोजन से लेकर पनाह तक सभी सहायता प्रदान कर रहा था। सामग्री (विस्फोटक) ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से आयी थी। उन्होंने हथियार उठाये और उन्हें आतंकवादियों को मुहैया कराया। इसमें हथियार, ग्रेनेड और गोला बारूद शामिल थे। सुरक्षा बल और अधिक स्थानीय स्तर पर मदद का पता लगा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे इस पर मजबूती से काम करेंगे। आतंकवादी जंगलों के करीब की जगहों को चुनते हैं, जहां उन्हें स्थानीय लोगों का समर्थन मिलता है और जंगलों में भागने का रास्ता भी होता है।
 
मॉड्यूल के बारे में और जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि निसार लंबे समय से आतंकवादी रहा है। उन्होंने कहा कि वह 1990 के दशक में लश्करे तैयबा के पाकिस्तान मूल के कमांडर के मददगार के रूप में काम कर रहा था। वह हमारे रडार पर था। हमने उसे अतीत में दो से तीन बार पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। वह हमारी संदिग्धों की सूची में था और इस बार भी उसे हिरासत में लिया गया था।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पहले क्षेत्र की टोह ली, इलाके को समझा और हमले की जगह पर तीव्र मोड़ और ढलान वाली जगह को देखते हुए वाहन की गति बेहद धीमी हो जाने जैसे पहलुओं पर विचार किया। वे करीब आए और वाहन पर घात लगाकर हमला किया। फिर उन्होंने वाहन पर गोलीबारी की, जो क्षतिग्रस्त हो गया। जवान घायल हुए। उन्होंने एक आईईडी लगाई, उसमें आग लगा दी और विस्फोट कर दिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: दिल्ली NCR में बारिश की संभावना, IMD का देशभर के मौसम को लेकर अलर्ट

पाकिस्तान का सफेद झूठ, ड्रोन हमले में अपनी भूमिका से किया इनकार

भारतीय सेना ने किस तरह नाकाम किया पाकिस्तान का ड्रोन हमला, देखिए वीडियो

LIVE: रातभर चले पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें, भारत ने दिया करारा जवाब

India Pakistan war : एक्स पर 8000 अकाउंट्स ब्लॉक, भारत में नहीं दिखेगी इनकी पोस्ट

अगला लेख
More