Terrorist attack on army vehicle in Poonch district: एलओसी से सटे पुंछ जिले के भिम्बर गली इलाके में गुरुवार को एक सैन्य वाहन में आग लगने से 5 सैनिक शहीद हो गए। सेना ने आतंकवादी हमले की आशंका जताई है। आतंकियों द्वारा सैन्य वाहन पर ग्रेनेड फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे के करीब आग के कारण पूरी तरह से जल जाने वाला सैन्य वाहन सेना के जवानों को लेकर भिम्बर गली से संगोट की ओर जा रहा था। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह से जल गया। सेना के एक जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ जिले से 90 किमी दूर इस हादसे में 5 जवान शहीद हुए हैं। बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए।
सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया प्रारंभ में ऐसा भी कहा जा रहा था कि आसमानी बिजली गिरी थी, लेकिन यह भी चर्चा है कि वाहन में कोई विस्फोट हुआ था।
आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी : आतंकवादी संगठन पीएएफएफ (PAFF) ने सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही इस हमले में लश्कर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर यह हमला किया गया है। पुलिस ने सेना को एडवाइजरी भी जारी की है।
मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन : शाम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में तवी पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद भीम्बर गली-पुंछ रोड पर यातायात रोक दिया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुंछ जाने वाले लोगों को मेंढर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।