Rajouri Encounter : जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 5 मई 2023 (16:15 IST)
Rajouri  Encounter : कश्मीर में होने जा रही जी-20 की बैठक के पहले पूरे प्रदेश में आतंकी हिंसा ने जोर पकड़ लिया है। राजौरी में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए जबकि सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। पिछले 48 घंटों में 6 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है जबकि 17 दिन में 10 जवान शहीद हो चुके हैं। सुबह विशेष बल से संबंधित सेना के 2 जवान शहीद हो गए और मेजर सहित 4 सैन्यकर्मी घायल हो गए। बाद में उधमपुर के एक अस्पताल में 3 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।
 
उधमपुर में सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि राजौरी सेक्टर में जारी अभियान में सुबह गंभीर रूप से घायल हुए 3 सैनिकों ने दम तोड़ दिया। अभियान अभी भी जारी है। इस बीच, राजौरी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
 
सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना के आधार पर ‍अभियान चला रहे हैं। 
 
3 मई को शुरू हुआ था अभियान : बयान में कहा गया कि राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेरा। चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है। इस दौरान आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया। आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त टीम को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है।
फिलहाल सेना इसके प्रति जानकारी नहीं देती थी कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल, जिसके प्रति सूत्र कहते हैं कि ये राकेट लांचर का हमला था, मुठभेड़ से पहले हुआ था या मुठभेड़ के दौरान। इतना जरूर था कि 2 आतंकियों की मौत के बाद सेना सर्च अभियान को इसलिए जारी रखे हुए थी क्योंकि उसे अंदेशा था कि इलाके में बहुत से आतंकियों की मौजूदगी हो सकती है।
 
इससे पहले कल भी सुबह सुरक्षाबलों ने बारामुल्ला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में 2 आतंकियों को ढेर कर उनसे गोला बारूद और हथियार बरामद किए थे। जबकि 48 घंटे पहले मच्छेल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 2 आतंकियों को ढेर किया गया था। दोनों घुसपैठिए पाकिस्तानी नागरिक थे और बारामुल्ला में मारे जाने वाले स्थानीय नागरिक थे।
 
नाका पार्टी पर आतंकी हमला : बुधवार रात को आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमला बोला था। हालांकि जवाबी कार्रवाई के कारण आतंकी भागने में कामयाब रहे पर उनकी गोलीबारी में एक जवान जख्मी हो गया था।
 
अधिकारियों ने माना है कि आतंकी जी-20 की बैठक से पहले जम्मू कश्मीर में हिंसा के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं जिसके लिए की जाने वाली कोशिश को वे अंतिम रूप से दे रहे हैं। अधिकारी कहते थे कि उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार बैठे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमला : फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ होते तो क्या करते?

भारत से क्या जंग लड़ेगा पाकिस्तान, उसके अपने ही साथ नहीं, भारत का कर रहे हैं समर्थन

4 दिन में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, क्यों लगी घोड़े खच्चरों के संचालन पर रोक?

LIVE: भारत ने किया नौसैनिक सुरंग का परिक्षण, LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

RBI ने दूसरी छमाही में बढ़ाया 25 टन सोना, पिछले 7 सालों में ऐतिहासिक इजाफा

अगला लेख