व्हाट्सएप के करीब एक बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। क्या युवा, क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं सभी व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं। व्हाट्सएप हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। व्हाट्सएप अपनी लोकप्रियता को देखते हुए नए-नए फीचर्स ला रहा है, लेकिन क्या आपको पता है व्हाट्सएप पर आने वाले वीडियो और फोटो के कारण हमारे फोन धीमे चलने लगता है।
व्हाट्सएप से आप थोड़ा-बहुत नाराज हो जाते हैं जब यह चैट एपफोटो, ऑडियो, वीडियो फाइल आपके फोन की मैमोरी सेव करना लगता है। इसके कारण आपके फोन की स्पीड धीमी हो जाती है। साथ ही ये सब आपके मोबाइल फोन के डेटा को भी कम करते हैं। इसके लिए आप यह काम कर सकते हैं।
इसके लिए आप व्हाट्सएप में सेटिंग कर सकते हैं। अपना व्हाट्सएप खोलिए और इसकी Settings>Data and storage usage>Media auto download में जाइए। यहां आपको when using mobile data, when connected on Wifi and when roaming दिखाई देंगे। यहां पर जाकर बॉक्स से चेक हटा दीजिए। इससे आपके मोबाइल में आने वाले फोटो, वीडियो और मैसेज मोबाइल में खुद-ब-खुद सेव नहीं होंगे।