Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

धमाका करने आ रहा है WhatsApp का नया फीचर, अपने आप गायब होंगे Message

हमें फॉलो करें धमाका करने आ रहा है WhatsApp का नया फीचर, अपने आप गायब होंगे Message
, बुधवार, 27 नवंबर 2019 (18:25 IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर एक से एक बढ़कर फीचर लांच कर रहा है। एक बार फिर WhatsApp एक और शानदार फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर में Message कुछ समय बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएगा। WhatsApp इस फीचर को एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन v2.19.275 पर टेस्टिंग कर रहा है।
 
हालांकि WhatsApp के इस फीचर को यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। यह फीचर थोड़े दिनों बाद बग-फ्री रूप से WhatsApp अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा। WhatsApp की ओर से कहा गया है कि जैसा कि फीचर के नाम से संकेत मिल रहा है मैसेज चैट से खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा।
 
ऐसे काम करेगा फीचर : इस फीचर में WhatsApp अपने यूजर्स को एक विकल्प देगा, जिसमें मैसेज डिलीज करने का टाइम सेट करना होगा।

इसमें मैसेज डिलीट होने के लिए 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता, 1 महीना या 1 साल टाइम सेट करने का ऑप्शन होगा। इनमें से किसी एक को सेट करने पर मैसेज उतने समय बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा। इस फीचर को Dissapearing Message फीचर नाम दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथजी को तो टॉयलेट तक छोड़ते थे सुरक्षाकर्मी