Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

'टेकमार्केटव्यू' सूची में TCS बनी ब्रिटेन की शीर्ष सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें TCS
, सोमवार, 18 जुलाई 2022 (15:55 IST)
बेंगलुरु। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) राजस्व के मामले में ब्रिटेन के बाजार में शीर्ष 30 सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) आपूर्तिकर्ता कंपनियों की सूची में एक बार फिर अव्वल रही है। उद्योग विश्लेषक कंपनी 'टेकमार्केटव्यू' ने यह सूची जारी की है। टीसीएस ने सोमवार को जारी बयान में विश्लेषक कंपनी 'टेकमार्केटव्यू' की तरफ से जारी रिपोर्ट के आधार पर ब्रिटेन की शीर्ष सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनी होने का दावा किया। टीसीएस ने बयान में कहा कि यह रिपोर्ट 200 से अधिक सार्वजनिक और निजी कंपनियों के ब्रिटेन में राजस्व के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है।
 
आईटी कंपनी ने कहा कि उसने राजस्व रैंकिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और एप्लीकेशन संचालन में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं आईटी और बीपी सेवा के मामले में कंपनी दूसरे और परामर्श तथा समाधान प्रदान करने की श्रेणी में तीसरे स्थान पर रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्‍पाइसजेट पर रोक वाली याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा, यह सरकार का विषय, हाईकोर्ट हस्‍तक्षेप नहीं कर सकता