Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब नहीं टूटेगा आपका मोबाइल, बना खास एयरबैग

हमें फॉलो करें अब नहीं टूटेगा आपका मोबाइल, बना खास एयरबैग
बर्लिन , सोमवार, 2 जुलाई 2018 (16:32 IST)
बर्लिन। जब आपका कीमती स्मार्टफोन गिरता है, तो जरूर आपकी धड़कनें रुक जाती होंगी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब स्मार्टफोन गिरने पर टूटेगा नहीं, बशर्ते आपके पास स्मार्टफोन एयरबैग हो।
 
वैज्ञानिकों ने स्मार्टफोन का एक ऐसा कवर बनाया है, जो एयरबैग की तरह काम करता है। कवर में मकड़ी की तरह पैर लगे हैं, जो स्मार्टफोन के गिरने से जो असर पड़ता है उसे बर्दाश्त कर लेंगे और फोन को टूटने से बचाएंगे।
 
खास तरह का यह कवर बाजार में उपलब्ध सामान्य कवरों से अलग नहीं दिखता। लेकिन जब फोन जमीन पर गिरता है तो इसके अंदर लगे ऑब्जर्वर चारों कोनों पर निकलकर फोन को नुकसान पहुंचाने से बचा लेते हैं।
 
'द टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक जर्मनी में आलेन यूनिवर्सिटी के फिलिप फ्रेंजेल ने यह कवर बनाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंदसौर रेपकांड, भाजपा नेता ने कहा, आरोपियों के सिर काटकर लाने पांच लाख दूंगा