Paytm Fiasco Explained : Paytm पर आरबीआई (RBI) के नए आदेश के बाद इसके यूजर्स में कन्फ्यूजन है कि कौनसी सेवाएं बंद होंगी और कौनसी सेवाएं चालू रहेंगी। पहले तो यह जान लें कि आरबीआई ने Paytm सर्विस बंद नहीं की है। सिर्फ यूपीआई और फास्टैग के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। Paytm Payment Bank यूजर्स को 15 मार्च तक का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें अपना डिपॉजिट निकालना होगा। इसके बाद वे इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसका अर्थ यह है कि पेटीएम की दूसरी सेवाओं का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
नॉर्मल यूपीआई चालू रहेगी : अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप नॉर्मल UPI का प्रयोग कर सकते थे। पेटीएम पेमेंट बैंक की मदद से इस्तेमाल होने वाली UPI सर्विस पर रोक लगा दी गई है। अगर आपका बैंक अकाउंट किसी दूसरे बैंक में है तो आपको चिंता करने की आवश्कता नहीं है। आप बिना किसी रुकावट के यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं।
15 मार्च तक निकाल लें डिपॉजिट : अगर आप पेटीएम ऐप यूजर हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक के यूजर्स हैं तब भी आपका पैसा अभी सुरक्षित है। आपको 15 मार्च तक का समय दिया गया है, ताकि आप अपना पैसा निकाल सकें।
फास्टटैग को लेकर हुई है कार्रवाई : आरबीआई ने फास्टैग को लेकर भी कार्रवाईकी है। अब Paytm Payment Bank के जरिए फास्टैग नहीं ले सकते हैं। आपको अपने मौजूदा फास्टैग का बैंक भी चेंज करना होगा। यही कारण है कि सरकार ने पेटीएम पेमेंट बैंक यूजर्स को डिपॉजिट निकालने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है।
क्या होगा लोन का : यदि आपने पेटीएम पेमेंट बैंक से लोन लिया है तो लोन का रीपेमेंट पहले के जैसे ही रहेगा। इसके लिए पहले के जैसे ही किस्तों का भुगतान होगा।
शेयरों पर पड़ा असर, क्या बोले विजय शर्मा : आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर सख्त एक्शन लिया। इसके बाद पेटीएम के शेयर लगातार गिरते जा रहे थे। पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाओं पर केंद्रीय बैंक ने बंद कर दी है। इसके बाद विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आकर स्पष्ट किया है कि 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पहले की तरह काम करता रहेगा।