Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Lockdown : इंटरनेट बैंकिंग में सावधानी, इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान

हमें फॉलो करें Lockdown : इंटरनेट बैंकिंग में सावधानी, इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (19:00 IST)
कोरोना वायरस लड़ाई में देशभर में लॉकडाउन है। देशवासी इस लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं। इस समय में इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिंग एप से आप घर बैठे आसानी से बैंकिंग काम कर सकते हैं। इससे आपको बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं होगी। बैंक भी अपने ग्राहकों को इंटरनेट और बैंकिंग ऐप का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि इंटरनेट बैंकिंग से जालसाजी की घटनाएं भी बढ़ रही है, इसलिए सावधानी बेहद आवश्यक है। आईसीआईसीआई बैंक ने जालसाजी से बचने के लिए एडवायजरी जारी की है। जानिए एडवायजरी-
 
1. E-mail एड्रेस में सावधानी : बैंक, टेलीकॉम सेवा प्रदाता, आयकर विभाग या सरकार की किसी एजेंसी से आपके पास ई-मेल आता है तो उसका एड्रेस अच्छी तरह से चेक करें। जैसे ईमेल आपका बैंक (मान लीजिएआईसीआईसीआई बैंक या एचडीएफसी बैंक) भेजता है तो एड्रेस पर उनका नाम ठीक से दिया जाना चाहिए। वह www.exy.com या  www.irtel.com जैसा नहीं होना चाहिए।
 
 2. स्‍पेलिंग में गलती : अधिकतर मामलों में फर्जी ईमेल गैर पेशेवर तरीके से ड्राफ्ट किए जाते हैं। वे स्पेलिंग में गलती कर देते हैं। इनमें ग्रामटिकल मिस्टेक हो सकती है। अगर कोई संदेहास्‍पद ईमेल आता है और उसमें गलती है तो इस पर नजर रखें। 
 
3. ऐसे करें फ्रॉड ई-मेल की पहचान : अगर आपके पास तुरंत कार्रवाई का कोई मेल आया है तो सावधान हो जाएं। ऐसे ई-मेल आपको डराएंगे जैसे आपका कॉर्ड ब्लॉक हो गया है। इसमें वे अपने ग्राहकों से क्रेडिट/डेबिट नंबर, पिन नंबर और अकाउंट से जुड़ी चीजें शेयर करने को कहते हैं। इनमें भी आप सावधान रहें। 
 
4. कभी न बताएं ये जानकारी : अगर आपके पास कोई भी फोन, ई-मेल या एसएमएस से डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्‍सपायरी और सीवीवी के अलावा यूपीआई पिन की जानकारी पूछी जाती है तो कभी न बताएं। बैंक या ई-वॉलेट कंपनी का कोई अधिकारी आपसे इस तरह की जानकारी देने के लिए नहीं कहता है।
 
5. केवल 'https' वाली वेबसाइट से करें ट्रांजेक्शन : अगर आप फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर कर रहे हों तो ध्यान रखें कि वेबसाइट की शुरुआत में 'https' हो। ऐसी वेबसाइटें फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं।
 
6. अनजान सोर्स के ई-मेल न करें ओपन : जिन मेल का सोर्स पता न हो, उन्‍हें कभी ओपन न करें। ऐसे यूआरएल/लिंक/एटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें।
 
7. अपडेट करते रहे सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर :  अपने मोबाइल या कम्प्यूटर या लैपटॉप में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टास करें। इतना ही नहीं, समय-समय पर इन्हें अपडेट करते रहें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना संकट में राज्य सरकारों की मदद के लिए आगे आई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी MEIL