Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona around the world: दुनि‍या की इन खास हस्‍ति‍यों को भी कोरोना ने नहीं बख्‍शा

हमें फॉलो करें corona
webdunia

नवीन रांगियाल

आम लोगों के साथ ही विदेशों में ट्रैवल करने वालों को तो खतरनाक कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले ही रहा है, लेकिन दुनिया के प्रभावशाली लोगों को भी कोरोना अपना शिकार बना रहा है।

कोरोना के शिकार में कोई इंटरनेशनल फिल्‍म सेलिब्रेटी है तो कोई स्‍पोर्टस का सितारा। कोई मिनिस्‍टर है तो कोई मिनिस्‍टर ऑफ होम। अब तो प्रिंस चार्ल्‍स और ब्रि‍टेन के प्रधानमंत्री बोरि‍स जॉनसन भी इसके शि‍कार हो गए हैं। कोरोना वायरस आम या खास किसी को नहीं देख रहा है। आइए जानते हैं अब तक दुनिया की किन प्रभावशाली हस्‍तियों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है।
  1. ऑस्‍ट्रेलियन होम मिनिस्‍टर या मिनिस्‍टर ऑफ अफेयर्स पीटर डटन की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
  2. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो कोरोना वायरस से ग्रस्त हो गई थीं।
  3. अभिनेता टॉम हैंक्‍स को कोरोना का संक्रमण हो चुका है।
  4. टॉम हैंक्‍स की पत्‍नी रीटा विल्‍सन को भी कोरोना हुआ है।
  5. स्पेन की मिनिस्टर ऑफ इक्वलिटी आइरीन मोन्टेरो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं।
  6. एथलिट रूडी गेबर्ड की जांच में भी कोरोना निकला।
  7. इसी के साथ 23 साल के एथलिट डोनोवन मिचल में भी कोरोना पाया गया।
  8. फुटबॉल क्लब आर्सेनल के हेड कोच मिकेल अर्टेटा में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद लंदन स्थित ट्रेनिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है।
  9. ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नाडी डोरिस (Nadine Dorries) भी कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाई गई। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की थी।
  10. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर कैन रिचर्डसन को भी कोरोना वायरस होने की आशंका जताई जा रही है। 
  11. ब्र‍िटेन के प्रधानमंत्री बोरि‍स जॉनसन में कोरोना पॉज‍िटि‍व पाया गया है। मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताबि‍क उन्‍हें आईसीयू में रखा गया है। 
  12. प्रिंस चार्ल्‍स को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। फिलहाल उन्‍हें आइसोलेशन में रखा गया है। 
  13. इजरायल के हेल्‍थ म‍िनिस्‍टर याकोव ल‍िट्जमेन में भी संक्रमण म‍िला है। 
  14. ईरान की वाइस प्रेस‍िंडेंट मासोमेह एब्‍तेकर की जांच र‍िपोर्ट भी पॉज‍िटवि आई है। 
  15. ब्रिटेन के हेल्‍थ सेक्रेटरी माट हैंकॉक को भी कोरोना न‍िकला। 
  16. स्‍पेन के प्राइम मिन‍िस्‍टर की पत्‍नी बेगोना गोमेज की रि‍पोर्ट पॉज‍िटिव आई है।
  17. इरान के डि‍प्‍टी हेल्‍थ मि‍न‍िस्‍टर इराज हैर‍िची को भी कोरोना है। 
  18. फ्रांस के कल्‍चर म‍िन‍िस्‍टर फ्रेंक र‍िएस्‍टर में भी कोरोना पाया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी की अपील, Corona से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें देशवासी