इन दिनों बच्चे तेजी से इंटरनेट और स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। कम उम्र में ही अब टेक्नोलॉजी एडोप्शन बढ़ रहा है। इसलिए फेसबुक ने मैसेंजर एप का ही एक नया वर्जन पेश किया है। इसे खास तौर पर 6 से 12 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है।
फेसबुक के इस नए Messenger Kids को यूज करने के लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं होती है। अमेरिका में फेडरल लॉ के मुताबिक 13 साल से कम के बच्चे फेसबुक पर अकाउंट नहीं बना सकते हैं, इसलिए कंपनी ने इसे बिना फेसबुक अकाउंट के यूज करने लायक बनाया है।
इस एप की खूबी यह है कि इसे बच्चों के पेरेंट्स अपने अकाउंट से लिंक करके नजर बनाए रख सकते हैं। यहां से पेरेंट्स ये भी कंट्रोल कर सकते हैं कि बच्चों को किससे बात करनी चाहिए और किससे नहीं। फेसबुक का कहना है कि इस मैसेंजर किड्स एप में कोई विज्ञापन नहीं होंगे और बच्चों की जानकारियों को विज्ञापन के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाएगा।
इस एप में वीडियो और टेक्स्ट मैसेजिंग के फीचर्स हैं और इसमें बच्चों के लिए मास्क और फिल्टर्स भी दिए गए हैं। फेसबुक के मुताबिक इसमें लाइब्रेरी है जिसमें बच्चों के लिए फ्रेम्स, जीफ, स्टीकर्स और ड्रॉइंग टूल्स दिए गए हैं। इस एप का पूरा कंट्रोल एक तरह से पेरेंट्स के पास हो सकता है।
फेसबुक के मुताबिक यह एप फ्री है। इस एप में कुछ भी ऐसे कॉन्टेंट्स नहीं हैं जिसे खरीदा जा सके। फेसबुक ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह एप चिल्ड्रेन ऑनलाइन प्राइवेसी एंड प्रोटेक्शन एक्ट के अधीन है और यह बच्चों को ऑनलाइन शोषण से भी बचाएगा।