Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फेसबुक ने लांच किया नया फीचर, बता देगा कहां हो रहा है आपकी तस्वीर का उपयोग

हमें फॉलो करें फेसबुक ने लांच किया नया फीचर, बता देगा कहां हो रहा है आपकी तस्वीर का उपयोग
, मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (12:38 IST)
सोशल मीडिया ने लोगों की प्राइवेसी को खत्म कर दिया है। सोशल मीडिया से फोटो और वीडियो का दुरुपयोग हो रहा है। फेसबुक पर महिलाओं और लड़कियों के फोटो का प्रयोग फर्जी अकाउंट्‍स खोलने में हो रहा है। अब फेसबुक ने लोगों की तस्वीरों की सिक्योरिटी को बनाए रखने के लिए एक नया फीचसर लांच किया है।
 
इसके प्रयोग से आप पता कर सकेंगे कि आपकी पोस्ट की गई तस्वीर का कहां-कहां प्रयोग किया जा रहा है। फेसबुक के इस फीचर के तहत आपको इस बात का पता लग जाएगा कि कौन व्यक्ति आपकी फोटो का इस्तेमाल कर रहा है और किस फेसबुक आईडी और पेज पर अपलोड कर रहा है।
 
फेसबुक ने अब यह नया फीचर अपने यूजर्स के लिए जारी किया है, जिससे यूजर्स अपनी फोटो की सुरक्षा कर सकते हैं। यह फीचर फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक पर काम करता है। इस कारण से जब कोई आपको बिना टैग किए आपकी फोटो अपलोड करता है तो आपके पास फेसबुक की ओर से एक नोटिफिकेशन आएगा।
 
इसमें आपसे ये पूछा जाएगा कि क्या अपलोड हुई फोटो में आप भी हैं। यदि हां, तो क्या आप उस फोटो को फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद यदि आप फोटो को शेयर करने से रोकना चाहते हैं, तो ऐसा कर सकते हैं और अगर चाहें तो खुद को उस फोटो में टैग भी कर सकते हैं। फेसबुक ने इस बारे में कहा है कि उसका नया टूल फेस रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करता है। यह यूजर्स को उनकी आईडेंटिटी मैनेज करने में मदद करता है। पिछले काफी समय से इसकी टेस्टिंग चल रही थी और इसे पॉजिटिव फीडबैक मिलने के बाद लाचं किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने किया अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण, जानिए क्या है खास...