Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Apple ने बताई iPhone 12 लांचिंग की तारीख, कीमत का भी हुआ खुलासा!

हमें फॉलो करें Apple ने बताई iPhone 12 लांचिंग की तारीख, कीमत का भी हुआ खुलासा!
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (18:03 IST)
Apple ने अपने सितंबर में हुए अपने सालाना इवेंट में iPhone 12 को लांच नहीं किया था। इससे iPhone 12 के चाहने वाले निराश हो हुए थे, लेकिन अब Apple iPhone 12 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।  Apple ने iPhone 12 की लांचिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है।
Apple 13 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है। इस वर्चुअल इवेंट में Apple iPhone 12 Series लॉन्च की जाएगी। Apple ने ‘Hi, Speed’ टैगलाइन से अपने इवेंट की जानकारी दी है। फीचर्स की बात करें तो Apple आईफोन 12 सीरीज स्मार्टफोन्स 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
 
Apple का इवेंट 13 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। Apple ने अभी इस इवेंट के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। हालांकि माना जा रहा है कि इवेंट में आईफोन 12 सीरीज के साथ कंपनी कुछ और प्रोडक्ट भी लांच कर सकती है।
लीक हुई खबरों के अनुसार आईफोन 12 सीरीज के तहत कंपनी 4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके तहत iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और Phone 12 Mini शामिल हैं। iPhone 12 मॉडल पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन सीरीज के मुकाबले महंगे होंगे। पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि आईफोन 12 मॉडल्स की कीमत 699 डॉलर से 749 डॉलर (करीब 51,300 से 55,000 रुपए) के बीच होगी।
 
अब खबरें हैं कि 5जी सपोर्ट के कारण आईफोन 12 की कीमत बढ़ गई है। अब इसकी शुरुआती कीमत 749 डॉलर यानी करीब 55 हजार रुपए हो सकती है।

खबरों के अनुसार आईफोन 12 मिनी इनमें सबसे सस्ता होगा। यह 5.4 इंच स्क्रीन के साथ आएगा। iPhone 12 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। खबरों के अनुसार आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जिंग केबल नहीं मिलेगा। ऐपल ने हाल में ऐपल वॉच सीरीज 6 और नए आईपैड को बिना चार्जर के लॉन्च किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 13: बुमराह नई गेंद संभालने और यॉर्कर करने को लेकर बेताब थे : बांड