Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

खत्म हुआ सस्ती कॉल दरों का दौर, जानिए कौनसी कंपनी ने कितना महंगा किया प्लान

हमें फॉलो करें खत्म हुआ सस्ती कॉल दरों का दौर, जानिए कौनसी कंपनी ने कितना महंगा किया प्लान
, सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (08:18 IST)
नई दिल्ली। अब सस्ती कॉल दरों और डेटा का दौर खत्म हो गया है। वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और जियो के ग्राहकों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 3 दिसंबर से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की, जो करीब 4 साल में पहली वृद्धि है, वहीं रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से दरों में 40 प्रतिशत का इजाफा किया है।
 
दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर के शुरू में दरें बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर रखी थी। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने रविवार को अलग-अलग बयान जारी कर अपने विभिन्न प्लान की बढ़ी दरों के बारे में जानकारी दी जबकि जियो ने अभी इसका ब्योरा नहीं दिया है।
 
वोडाफोन आइडिया ने सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं। वोडा-आइडिया ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए प्रति मिनट 6 पैसे का शुल्क लगाने की भी घोषणा की है। एयरटेल ने सीमित डेटा एवं कॉलिंग वाले प्लान के शुल्कों में भी बदलाव किया है।
 
रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि वह ग्राहक- प्रथम के अपने सिद्धांतों पर टिकी हुई है। कंपनी ने दावा किया है कि वह इस कारण शुल्क 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के साथ 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे भी देगी। जियो ने वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के द्वारा बढ़ी दरों की घोषणा के बाद बयान जारी किया।
 
निजी क्षेत्र की इन तीन प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने शुल्क में वृद्धि ऐसे समय की है जब दूरसंचार क्षेत्र पर वित्तीय संकट मंडरा रहा है। मोबाइल कंपनियों के संगठन सीओएआई तथा दो प्रमुख उद्योग मंडल सीआईआई एवं फिक्की ने इस क्षेत्र को डूबने से बचाने के लिए सरकार को लिखा है।
 
वोडाफोन-आइडिया ने इतनी बढ़ाई दर : वोडाफोन आइडिया के अनुसार उसने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है। उसके इस प्लान की दर 1,699 रुपए से बढ़कर 2,399 रुपए हो गई है। इसी तरह रोजाना डेढ़ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 458 से 31 प्रतिशत बढ़ा कर 599 रुपए कर दी गई है। कंपनी का 199 रुपए वाला प्लान अब 249 रुपए का हो जाएगा। कंपनी ने इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगाने की भी घोषणा की है।
 
एयरटेल ने इतने बढ़ाए दाम : एयरटेल ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ाकर 1,699 रुपए की जगह 2,398 रुपए का कर दिया है। कंपनी का सीमित डेटा वाला सालाना प्लान अब 998 रुपए की जगह 3 दिसंबर से 1,498 रुपए का हो जाएगा। इस प्लान की दर में यह 50.10 प्रतिशत की वृद्धि है। 
 
एयरटेल ने 82 दिन की वैधता के साथ असीमित डेटा वाले प्लान को 499 रुपए से 39.87 प्रतिशत बढ़ाकर 698 रुपए और सीमित डेटा कर दिया है।
 
कंपनी की 82 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 33.48 प्रतिशत महंगी हो गई है। इसकी दर अब 448 रुपए से बढ़ाकर 598 रुपए कर दी गई है। इन दोनों प्लान की वैधता अब 82 दिन की जगह 84 दिन होगी। कंपनी ने 28 दिन की वैधता वाले विभिन्न प्लान की दरों में 14 रुपए से लेकर 79 रुपए तक की वृद्धि की है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों को दिया है एजीआर चुकाने का आदेश : सुप्रीम कोर्ट ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर केंद्र की बात को सही करार देते हुए कंपनियों को आदेश दिया है कि वे उसके आधार पर सरकार को पुराना सांविधिक बकाया चुकाएं जो करीब 1.47 लाख करोड़ बनता है।
 
कोर्ट ने 24 अक्टूबर 2019 को दूरसंचार राजस्व आकलन के सरकार के तरीके को सही माना। इसके तहत लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्कों की गणना की जाती है। इस आदेश के तहत शुरुआती अनुमान के अनुसार एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अन्य दूरसंचार परिचालकों को सरकार को तीन महीने के भीतर 1.33 लाख करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। 
 
सरकार ने दी है यह राहत : सरकार ने कंपनियों को राहत देते हुए स्पेक्ट्रम की किस्तों के भुगतान के लिए दो साल (2020-21 तथा 2021-2022) की मोहलत दे दी है। समझा जाता है कि इससे उन्हें 42,000 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कभी नहीं छोडूंगा हिन्दुत्व का साथ