Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऐसे जानिए खाते से जोड़ा या नहीं आपका आधार

हमें फॉलो करें ऐसे जानिए खाते से जोड़ा या नहीं आपका आधार
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (15:27 IST)
सरकार ने कई योजनाओं को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पैन कार्ड और बैंक खाते को भी आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। सरकार ने बैंकों को कहा है कि अपने खाताधारकों के आधार को वैरिफाई करें और उसे उनके बैंक खातों के साथ लिंक करवाएं। सरकार की अधिसूचना के अनुसार इसके लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 निर्धारित की गई है। इसके अलावा जिन खातों को आधार के साथ लिंक नहीं कराया जाएगा उसे इस तारीख के बाद विवरण अपडेट किए जाने तक निष्क्रिय किया जा सकता है।
 
इस निर्देश का पालन करने के लिए अब बैंक अपने ग्राहकों (खाताधारकों) से उनका आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक करवाने के लिए कह रहे हैं।  लेकिन अगर आपने अपनी निकटतम बैंक ब्रांच में अपनी आधार डिटेल जमा करा दी है तो भी इस बात की संभावना है कि बैंक की ओर से आपके बैंक खाते को आधार से सही ढंग से लिक न किया गया हो। इसकी वजहों में आपके आधार कार्ड की डिटेल कहीं खो जाना (बैंक कर्मी की ओर से) प्रमुख रूप से हो सकती है।
webdunia
आप घर बैठे जान सकते हैं कि आपका आधार खाते से जुड़ा या नहीं-  
आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
'Check Aadhaar & Bank Account Linking Status' पर क्लिक करें। यह आपको आधार सर्विस के सबसे निचले वाले कॉलम में दिख जाएगा। इससे आपको पता चल सकेगा कि आधार आपके खाते से जुड़ा या नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार ने शराब ठेकेदारों से वसूले 23 करोड़, कुर्की की तैयारी