Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ हुई रोचक टीमें 3 जगह 2, जानिए कौन मारेगा बाजी?

हमें फॉलो करें IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ हुई रोचक टीमें 3 जगह 2, जानिए कौन मारेगा बाजी?

WD Sports Desk

, मंगलवार, 7 मई 2024 (15:56 IST)
IPL 2024 में अब स्थिति साफ होने लग गई है। प्लेऑफ के लिए राजस्थान और कोलकाता शीर्ष 2 स्थान पर है। लेकिन कल मुंबई ने हैदराबाद को हराकर रोचक समीकरण बना दिए हैं। अब प्लेऑफ की दौड़ में 2 जगह यानि कि तीसरे और चौथे पायदान में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच जंग चल रही है। फिलहाल यह तीनों टीमें 11 मैच खेलकर 12 अंको पर है। इन तीनों टीमों को ही 3 में से 2 मैच जीतने होंगे।
webdunia

 चेन्नई सुपर किंग्स  

चेन्नई सुपर किंग्स को इस रविवार पंजाब किंग्स के ऊपर 30 रनों की जीत से संजीवनी मिल गई है। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बचे 3 मैचों में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे। फिलहाल चेन्नई चोटों से और प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपलब्धता से उबर रही है। हालांकि क्रिस जॉर्डन और बैसिल थंपी को टीम से वापस गए मुस्तफिजुर रहमान और महीश पथिराना के बदले जोड़ा गया है। चेन्नई के अगले 3 मैच गुजरात, राजस्थान और बैंगलुरू के खिलाफ होंगे जिसमें से राजस्थान वाला मैच ही चेपॉक पर होगा। चेन्नई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी नेट रन रेट हैदराबाद और लखनऊ से काफी बेहतर है। ऐसे में अगर अंक समान होंगे तो चेन्नई सबसे आगे रहेगी।

webdunia

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह आदर्श स्थिति नहीं है क्योंकि शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद टीम ने पिछले 4 में से 3 मैच गंवाए है। सनराइजर्स हैदराबाद  को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेलना है। इसके बाद टीम को गुजरात और पंजाब के खिलाफ भिड़ना है। अच्छी बात यह है कि टीम को तीनों ही मैच अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की नेट रन रेट चेन्नई से कम तो लखनऊ से ऊपर है। ऐसे में माना जा सकता है कि कैसे भी करके हैदराबाद अंतिम 4 में अपना स्थान बना लेगी।
webdunia

लखनऊ सुपर जाएंट्स

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स 98 रनों से मैच हार बैठी। इस हार से ना केवल टीम का मनोबल टूटा है बल्कि नेट रन रेट में यह टीम  चेन्नई सुपर किंग्स  और सनराइजर्स हैदराबाद से पिछड़ चुकी है और पांचवे पायदान पर है।

लखनऊ के सामने अब हैदराबाद की चुनौती है। अगर यह मैच लखनऊ गंवा देता है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगा। इसके बाद उसे दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा। हैदराबाद के बाद टीम को दिल्ली और मुंबई में उन्हीं के दर्शकों के सामने भिड़ना रहेगा जो आसान नहीं होने वाला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह को आराम देने के मूड में नहीं, भारतीय फैंस की धड़कने तेज