रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता
MI vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ Rohit Sharma 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए
Rohit Sharma form in IPL 2024 : दिन-ब-दिन अब T20 World Cup बेहद करीब आने लगा है, 2 जून से खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाला है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा पर है जो IPL में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस समय आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में सबसे निचे हैं।
जब इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटा कर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी तब सभी ने इस निर्णय की आलोचना की थी लेकिन लगा था कि अब कप्तानी की जिम्मेदारी हटने के बाद रोहित शर्मा खुलकर बल्लेबाजी कर पाएंगे।
जब सीजन शुरू हुआ तो उन्होंने कुछ आक्रामक पारियां खेली, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ एक शतक भी जड़ा लेकिन उनका फॉर्म इस वक्त बहुत ही ज्यादा ख़राब चल रहा है जिसकी वजह से फैन्स को अब वर्ल्ड कप की चिंता सताने लगी है। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में एक ओपनर के तौर पर मैदान में उतरेंगे।
रोहित शर्मा की आखिरी 5 आईपीएल परियां
6,8,4,11,4
Mumbai Indians 8 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ से बाहर है और उन्हें 11 और 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। अब रोहित शर्मा को अपना पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर लगा कर अपने प्रदर्शन में सुधार लाना शुरू कर देना चाहिए।
हार्दिक पंड्या की फॉर्म में सुधार
वहीँ दूसरी और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जो आईपीएल की शुरुआत से ही फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे थे, वर्ल्ड कप के करीब आते आते अब फॉर्म में आने लगे हैं। SRH के खिलाफ कल उन्होंने 3 विकेट चटकाए।
IPL 2024 में Hardik Pandya
T20WC चयन से पहले
7 मैचों में 4 विकेट
T20WC चयन के बाद
X (पूर्व Twitter) पर कहीं रोहित शर्मा के लिए निकला गुस्सा तो कहीं बने मीम्स