MI vs RR के मैच का टॉस संजय मांजरेकर की अपील से शुरु हुआ जिसमें उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों से अपील की कि वह सभ्यता से पेश आएं और मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या की हूटिंग ना करें। यह आईपीएल में पहला ऐसा मौका होगा जब प्रस्तुतकर्ता को घरेलू टीम के कप्तान की हूटिंग ना करने के लिए अपील करनी पड़ रही हो।
IPL का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
मुंबई इंडियंस अब तक इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीत पाई है लेकिन घरेलु मैदान वानखेड़े में शुभ शुरुआत करने का मुंबई के पास एक और मौका है और वैसे भी यह टीम अपने पहले मैच न जीतकर भी मजबूत वापसी करना जानती है।
पहला मैच हार्दिक की इस टीम ने गुजरात (Gujarat Titans) के खिलाफ हारा था और दूसरा सनराइजर्स (Sunrisers) के खिलाफ जहाँ हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच के टॉस के दौरान संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने पहले ही वानखेड़े की जनता को अच्छे से पेश आने की अपील को है।
< — Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) April 1, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला
संजू ने कहा कि विकेट काफी ताजा है। यहां पर तेज गेंदबाज़ों को को मदद मिल सकती है। संदीप शर्मा के फिट नहीं होने पर नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया गया है।
मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। इस फ्रेंचाइजी को प्रशंसकों से काफी प्यार मिलता है। आज हमारे लिए 250वां मैच है और यह हमारे लिए बड़ा पल है। हम चाह रहे हैं कि अच्छा क्रिकेट खेलते हुए जीत हासिल करे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, नांद्रे बर्गर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।