रोहित से लेकर जहीर खान, मुंबई इंडियन्स को नहीं भा रहा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम
आईपीएल के इंपैक्ट खिलाड़ी नियम से भारतीय हरफनमौलाओं के विकास पर लगेगी रोक: रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के इंपैक्ट खिलाड़ी नियम के प्रशंसक नहीं है और उनका मानना है कि इससे वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे क्रिकेटर गेंदबाजी में अपना कौशल नहीं दिखा पा रहे और देश में हरफनमौलाओं का विकास बाधित हो गया है।
इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम 2023 सत्र से लागू किया गया जिसमें सभी टीमें एक खिलाड़ी (बल्लेबाज या गेंदबाज) की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को उतार सकते हैं।रोहित ने माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के यूट्यूब शो क्लब प्रेयरी फायर पर कहा , मेरा मानना है कि इससे भारतीय हरफनमौलाओं का विकास बाधित होगा।
उन्होंने कहा , क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है , 12 के साथ नहीं। मैं इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम का मुरीद नहीं है। थोड़े से मनोरंजन के लिये क्रिकेट से बहुत कुछ छीना जा रहा है।
उन्होंने कहा , मैं कई उदाहरण दे सकता हूं। वॉशिंगटन सुंदर , शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे। भारतीय टीम के लिये यह अच्छा नहीं है। पता नहीं इसके बारे में क्या कर सकते हैं लेकिन मैं इसका प्रशंसक नहीं हूं।रोहित ने कहा , यह मनोरंजक है क्योंकि 12 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं। आप अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतार सकते हैं।
जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम को लेकर लग रही अटकलों के बीच रोहित ने कहा कि उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से मुलाकात नहीं की है।
उन्होंने इन खबरों को फेक न्यूज बताते हुए कहा , मैं किसी से नहीं मिला हूं। अजित दुबई में गोल्फ खेल रहा है । राहुल भाई मुंबई में अपने बच्चे को खेलते देख रहे हैं। वह ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेल रहा है। अगर कैमरे पर आपने मुझे, राहुल , अजित या बीसीसीआई में किसी को बात करते नहीं देखा तो यह सब फेक है।
जहीर ने इंपेक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठाए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नजरिए से सहमति जताते हुए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने गुरुवार को आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कामचलाऊ ऑलराउंडर तैयार हो रहे हैं।
इंपेक्ट प्लेयर नियम 2023 सत्र से लागू किया गया जिसमें सभी आईपीएल टीम को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की स्वीकृति होती है।
विशेषज्ञों ने तर्क दिया है कि यह नियम एक ऑलराउंडर की भूमिका को कमतर करता है। शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल पावर हिटर के रूप में इस्तेमाल किया है।
दुबे मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं और टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के लिए दावेदार हैं लेकिन उन्हें गेंद से अपनी प्रतिभा दिखाने का बामुश्किल मौका मिल रहा है।
जहीर ने जियो सिनेमा द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा, मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि यह बहस का मुद्दा है, थोड़ी चिंता जरूर है। लेकिन हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम में आपको कामचलाऊ ऑलराउंडर मिलेंगे।
विश्व कप 2011 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जहीर का मानना है कि मोहम्मद सिराज को टी20 विश्व कप टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ आना चाहिए। उन्हें साथ ही लगता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम का हिस्सा होना चाहिए।
इस 45 वर्षीय बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, टीम का चयन अब भी दो सप्ताह दूर है लेकिन अर्शदीप एक गंभीर दावेदार है और चयनकर्ता उस पर नजर रख रहे हैं। खलील अहमद, मोहसिन खान और यश दयाल पर भी नजरें रहेंगी।
उन्होंने कहा, सिराज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी यह प्रारूप के बारे में होता है। लेकिन वह वापसी करने के लिए सक्षम हैं। मुझे लगता है कि उन्हें टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होना चाहिए।
टी20 विश्व कप में विकेटकीपिंग की भूमिका कौन निभाएगा, इस सवाल में जवाब में जहीर ने कहा, मैं उनकी (ऋषभ पंत की) प्रगति से खुश हूं। मुझे यकीन नहीं था कि आईपीएल से पहले इतने लंबे ब्रेक के बाद वह कैसा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन पिछले छह-सात मैचों में उनकी प्रगति, उनका नेतृत्व कौशल और विकेटकीपिंग सभी पहलुओं में सफल रही। (भाषा)