वहीं सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के लगाते हुए 78 रनों की पारी खेली। उन्हें एस करन ने प्रभसिमरन के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान हार्दिक पंड्या (10) और टिम डेविड (14), रोमारियो शेफर्ड (एक) रन बनाकर आउट हुये। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 34 रन बनाये। पंजाब ने निर्धारित सात विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया।पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल को तीन विकेट मिले। सैम करन ने दो विकेट लिये। कगिसो रबाडा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
A fluent 78* from Suryakumar Yadav and unbeaten 34* from Tilak Varma take #MI to 192/7
Will it be enough for #PBKS? Find out
Scorecard https://t.co/m7TQkWe8xz#TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/a058p6oF5I