भले ही दिन कैसे भी हों, जरूरतमंदों की सहायता कर दिल जीतना नहीं भूलते Rinku Singh
Rinku Singh ने दिव्यांग स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ खुशियां शेयर कीं
(Image Source : Rinku Singh Instagram)
Rinku Singh met differently-abled school children : रिंकू सिंह के लिए भले ही अपने क्रिकेट करियर (Individually) में अभी चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं लेकिन वे हमेशा एक अच्छे इंसान के तौर पर अपना दायित्व निभाते रहते हैं। उन्हें जो भी पैसा मिलता है वे अच्छे कामों में, गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए खर्च करते हैं।
पिछले 10 महीनों से भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में अच्छा कर रहे रिंकू सिंह को जब 2 जून से शुरू होने वाले T20 World Cup की मुख्य टीम में नहीं चुना गया था तब क्रिकेट फैन्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर सिर चढ़ कर बोला था।
रिंकू एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और एक फिनिशर की भूमिका के लिए चुने जा सकते थे लेकिन उनकी जगह चयनकर्ताओं ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शिवम दुबे को तवज्जो दी जिनका चुने जाने के बाद बिलकुल ही प्रदर्शन ख़राब हो गया।
वहीँ, रिंकू सिंह को आईपीएल (IPL 2024) में 11 खिलाड़ियों वाले गेम को 12 खिलाड़ियों वाला बनाने वाले इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule) की वजह से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। जब तक उनकी पारी आती तब तक करने को कुछ ज्यादा बचता नहीं था। हालांकि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस आईपीएल शानदार प्रदर्शन कर रही है।
भारत के लिए खेली गई 11 पारियों में रिंकू सिंह का फॉर्म बेहतरीन रहा है, वे फिनिशर के रूप में खेलते हैं। 11 पारियों में उन्होंने 89 की औसत और 176.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं।
38 (21), 37* (15), 22* (14), 31* (9), 46 (29), 6 (8), 68* (39), 14 (10), 16* (9), 9* (9), 69* (39)
हालांकि रिंकू सिंह भारतीय टीम के रिज़र्व में शामिल है, जहाँ उन्हें तब ही मौका दिया जाएगा जब कोई चोटिल हो।