Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सांई सुदर्शन के खून में ही खेल है, पिता एथलीट तो मां वॉलीबॉल खिलाड़ी, बेटे ने चुना क्रिकेट

हमें फॉलो करें सांई सुदर्शन के खून में ही खेल है, पिता एथलीट तो मां वॉलीबॉल खिलाड़ी, बेटे ने चुना क्रिकेट
, बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (13:31 IST)
अमूमन आईपीएल में सफल होने वाले बल्लेबाजों का नाता किसान या फिर बेहद गरीब परिवार से होता है जिससे उनकी उपलब्धि फैंस को बहुत बड़ी नजर आती है। हालांकि गुजरात को दिल्ली पर जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सांई सुदर्शन के खून में ही खेल है।

यह इस कारण कहा जा रहा है कि सांई सुदर्शन के मां बाप का नाता खेल जगत से जुड़ा हुआ है। 15 अक्टूबर 2001 को तमिलनाडू में जन्म लेने वाले सांई सुदर्शन के घर और परिवार को खेलों से खासा लगाव था। उनके पिता एक एथलीट थे। वह भारत का प्रतिनिधित्वव एशियाई खेलों में कर चुके हैं। वहीं अगर उनकी मां की बात करें तो वह वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं।

गुजरात टाइटंस के लिए पहले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बने सांई सुदर्शन ने पिछले मैच में ही अपने खेल की झलकियां दिखा दी थी लेकिन दिल्ली के खिलाफ 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को ना केवल उन्होंने परेशानी से उबारा बल्कि फिनिशर की भूमिका भी निभाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, जिसके बाद सुदर्शन ने टीम को संबल दिया। सुदर्शन ने अपनी धैर्यवान पारी में 48 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों सहित 62 रन बनाये।
महज 20 लाख रुपए में गुजरात टाइटंस ने सांई सुदर्शन को अपनी टीम में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल किया था। वह साल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू कर चुके थे।

विजय शंकर और डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर टीम को जीत दिलाने वाले सुदर्शन ने कहा, ‘‘ मैं पहली बार इस मंच पर हूं और थोड़ा नर्वस हूं। मैं थोड़ा दबाव में था और गेंद भी नीचे रह रही थी । मैं मैच को आखिर तक ले जाना चाहता था।’’दिल्ली की यह दो मैचों में दूसरी हार थी और टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसका ठीकरा यहां की परिस्थितियों पर फोड़ा।
webdunia

सुदर्शन भविष्य में फ्रेंचाइजी के साथ भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेगा: पंड्या

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का मानना है कि टीम के साथी साई सुदर्शन अगले दो साल में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ भारतीय टीम के लिए भी ‘शानदार प्रदर्शन’ करेंगे।मैन ऑफ द मैच सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे गत चैम्पियन गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

गुजरात ने दिल्ली को आठ विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीता।मैच के बाद पुरस्कार समारोह में पंड्या ने कहा, ‘‘वह (साई सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। इसका श्रेय उसके साथ टीम के सहयोगी सदस्यों को भी जाता है। पिछले 15 दिनों में उसने काफी बल्लेबाजी (अभ्यास) की है। यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं गलत साबित नहीं हुआ तो वह दो साल में, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंततः भारत के लिए कुछ अच्छा करेगा।’’गुजरात की टीम ने पावरप्ले में 54 रन के स्कोर तक शुभमन गिल, पंड्या और रिद्धिमान साहा के विकेट गंवा दिये थे लेकिन सुदर्शन ने सूझबूझ से एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी।पंड्या ने कहा, ‘‘ मैच में हमारी शुरुआत काफी रोचक हुई। हमें पता ही नहीं चल रहा था कि हो क्या रहा है। हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दे दिए। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।’’

साई सुदर्शन ने निश्चित तौर पर अपना प्रभाव छोड़ा: कुंबले

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस की आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में अपना विशेष प्रभाव छोड़ा।

गुजरात ने 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 वर्षीय सुदर्शन के नाबाद 62 रन की मदद से 11 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच कुंबले ने आधिकारिक प्रसारक जिओ सिनेमा से कहा,‘‘ वह (सुदर्शन) बेहद संगठित खिलाड़ी नजर आ रहा है। उसने तेज गेंदबाजी और स्विंग के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। वह पहले मैच में ‘ इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में क्रीज पर उतरा और उसने निश्चित तौर पर अपना प्रभाव छोड़ा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इस मैच में भी गुजरात के शीर्ष क्रम के तीन खिलाड़ी आउट हो चुके थे। ऐसे में तमिलनाडु के दोनों खिलाड़ियों विजय शंकर और सुदर्शन ने मिलकर बहुत अच्छी साझेदारी निभाई।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में RCB की जर्सी पहन मैदान पर नहीं उतर पाएंगे मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार