Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जीत की चाह में हर्षल पटेल ने करनी चाही मांकडिंग पर हो गए फेल, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें जीत की चाह में हर्षल पटेल ने करनी चाही मांकडिंग पर हो गए फेल, वीडियो हुआ वायरल
, मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (17:40 IST)
सोमवार को एम चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में 37 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर मेहमान टीम ने जीत हासिल कर ली।स्टॉइनिस ने जहां 30 गेंद पर 65 रन की पारी खेली, वहीं पूरन के 19 गेंद पर 62 रन का विस्फोटक योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बडोनी ने 24 गेंद पर 30 रन की पारी खेलकर सुपरजायंट्स को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया।

इस रोमांचक मैच का फैसला आखिरी गेंद तक नहीं हो सका था। बडोनी के आउट होने के बाद सुपरजायंट्स को आखिरी ओवर में तीन विकेट के साथ पांच रन की जरूरत थी। हर्षल पटेल ने शुरुआती पांच गेंदों पर चार रन देने के साथ मार्क वुड और जयदेव उनादकट को आउट कर दिया।

स्कोर टाई होने के बाद हर्षल पटेल आखिरी गेंद फेंकने के लिये दौड़े और नॉन-स्ट्राइकर रवि बिश्नोई को रनआउट करने की कोशिश की, लेकिन वह स्टंप्स पर गेंद नहीं मार सके।अंततः जब हर्षल ने आखिरी गेंद फेंकी तो 11वें नंबर के बल्लेबाज आवेश खान उसपर बल्ला न लगने के बावजूद रन लेने के लिये दौड़ पड़े। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक गेंद को नहीं पकड़ सके और आवेश ने रन पूरा कर लिया। हर्षल पटेल की विफल मांकडिंग पर क्रिकेट फैंस ने कई तरह के जोक्स ट्विटर पर शेयर किए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC Final के लिए कोच द्रविड़ ने मांगी दोस्त लक्ष्मण की मदद, Playing XI पर हुई चर्चा