बैंगलोर और कोलकाता के बीच कम स्कोर का मैच खासा रोमांचक हो गया। बैंगलोर ने यह मैच जीतकर आईपीएल 2022 का पहला मैच जीता। बैंगलोर ने 128 रनों पर कोलकाता को ऑलआउट किया लेकिन बल्लेबाजी में लगातार विकेट गिरते रहे। फिर भी कोलकाता से बैंगलोर आए दिनेश कार्तिक ने 1छक्का और चौका लगाकर अंतिम ओवर में बैंगलोर को 3 विकटों से जीत दिला दी।
इन खिलाड़ियों की वजह से जीती बैंगलोर
वानिंदू हसरंगा- मेगा नीलामी में बैंगलोर ने हसरंगा को करीब 8 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में वापस लिया। हालांकि पहले मैच में वह फेल हो गए थे। लेकिन कोलकाता के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने अपनी फिरकी से कोलकाता के बल्लेबाजों को खासा चकमा दिया। हसरंगा ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 रन देकर 4 विकेट लिए।
हर्षल पटेल ने आज गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कमाल दिखाया। गेंदबाजी करते वक्त उन्होने ना केवल 2 विकेट लिए बल्कि उनकी इकॉनोमी भी सिर्फ 2.75 की रही और उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए। इसके अलावा जब वह बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने नाजुक समय पर आकर नाबाद 6 गेंदो पर 2 चौकों की मदद से 10 रनों की पारी खेली।
कुछ ऐसा ही डेविड विली के लिए कहा जा सकता है। उन्होंने गेंदबाजी में भले ही विकेट ना निकाला हो लेकिन सिर्फ 2 ओवरों में 7 रन दिए। इसके बाद जब आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर शुरुआती विकेट गंवा चुकी थी तब उन्होंने 28 गेंदो में 18 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली।
कोलकाता के इन खिलाड़ियों की वजह से आई हार
गत उपविजेता कोलकाता को पहली हार मिली लचर बल्लेबाजी के कारण। पिछले सीजन के हीरो वैंकटेश अय्यर लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे। जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो आकाशदीप को अपना कैच थमा बैठे। गेंदबाजी में उनके पास भरपाई करने का मौका था लेकिन 19वें ओवर में हर्षल और कार्तिक के सामने 10 रन देकर उन्होंने लुटिया डुबो दी।
अजिंक्य रहाणे से कोलकाता के फैंस को उम्मीद थी कि वह इस बार भी पिछले मैच की तरह ही शानदार शॉट्स लगाएंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। रहाणे सिर्फ 10 गेंदो में 9 रन बना पाए। जिससे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई।
ऐसा ही कुछ नीतीश राणा के लिए कह सकते हैं। उन्होंने सिर्फ 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए। यह दूसरा मैच है जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए।
आखिरी ओवरों में कार्तिक का अनुभव काम आया : डु प्लेसी
कोलकाता नाइट राइडर्स को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का अनुभव उनकी टीम के काम आया।
आरसीबी को जीत के लिये 129 रन के लक्ष्य के जवाब में आखिरी ओवर में सात रन चाहिये थे। कार्तिक ने पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया।
डु प्लेसी ने कहा , यह अच्छी जीत थी । छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिये और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिये था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा , इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी। दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था लेकिन आज 120 बनाम 120 । हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिये था लेकिन जीत तो फिर जीत है।
उन्होंने कहा , आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया। वह आखिरी पांच ओवर में इतना शांतचित्त था जैसे महेंद्र सिंह धेानी रहते हैं।