Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एबी डीविलियर्स को नहीं भूल पा रहे हैं विराट कोहली, उनके लिए जीतना चाहते हैं IPL (वीडियो)

हमें फॉलो करें एबी डीविलियर्स को नहीं भूल पा रहे हैं विराट कोहली, उनके लिए जीतना चाहते हैं IPL (वीडियो)
, बुधवार, 30 मार्च 2022 (15:58 IST)
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर उनकी टीम पहली बार आईपीएल का ख़िताब जीत जाती है, तो वह एबी डीविलियर्स को याद करते हुए "बहुत भावुक" हो जाएंगे। दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज रहे डीविलियर्स आरसीबी के लिए 2011 से 2021 तक आईपीएल का हिस्सा रहे और पिछले साल नवंबर में उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का निर्णय लिया था।

आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में विराट ने कहा, "एक दिन मैं सोच में पड़ गया कि अगर हम आने वाले किसी सीज़न में यह ख़िताब जीतेंगे तो मुझे उनकी बड़ी याद आएगी और मैं बहुत भावुक हो जाऊंगा। इतने सालों की मेहनत के फल की ख़ुशी होगी मगर सबसे पहले उनकी ही याद आएगी। अगर वह घर से देख रहे होंगे तो भी यह बहुत बड़ी बात होगी। वह एक विशेष व्यक्ति हैं और उन्होंने जिसके साथ भी समय बिताया है उन पर अपनी छाप छोड़ी है। यह सब स्वीकार करेंगे।"
  पिछले सीज़न के बाद विराट ने आरसीबी की कप्तानी को त्यागने का फ़ैसला लिया था। उन्होंने डीविलियर्स के संन्यास लेने की घोषणा का समय याद करते हुए कहा, "यह बहुत अजीब है लेकिन मुझे बहुत स्पष्टता से याद है जिस दिन उन्होंने यह फ़ैसला लिया था, हम दुबई से विश्व कप के बाद लौट रहे थे। उनका वॉइस नोट आया और मुझे फिर इसका पता चला। मुझे पिछले आईपीएल में अंदाज़ा था कि ऐसा हो सकता है। हमारे कमरे एक दूसरे के पास थे और हम एक ही राह पर चलते हुए अलग होते थे। मुझे देख कर वह हमेशा कहते कि हमें कॉफ़ी पीने एक दिन साथ बैठना होगा। मैं हमेशा उनसे कहता कि इस बात से मुझे हिचकिचाहट होती है क्योंकि लगता है वह कुछ घोषणा करने वाले हैं। तो वह कहते थे कि ऐसा नहीं है और वह सिर्फ़ मेरे साथ बातें करना चाहते हैं। हालांकि हमारी नियमित तरीक़े से बातें होती थी।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं समझ गया था कि उनके मन में कुछ चल रहा है। यह अजीब बात है और मैं भावुक हो जाता हूं। उनका वॉइस नोट भी बहुत भावुक था क्योंकि उन्होंने कहा कि अब उनमें वह बात नहीं रही। मैंने उनके साथ कई यादें बुनीं, कुछ खट्टी और कुछ मीठी। हर परिस्थिति में वह मेरे साथ खड़े थे।"

गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स तो इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन उनके दोस्त फाफ डू प्लेसिस ने उनकी जगह ले ली है जो कि इस बार फ्रैंचाइजी के कप्तान भी है। कोहली को अपने पुराने दोस्त का गम भुलाने में फाफ मदद कर ही रहे होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कतर का कूलिंग सिस्टम फीफा विश्व कप में खिलाड़ियों के लिए साबित होगा गेम चेंजर