मुंबई: अपने पहले दोनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।
राजस्थान की टीम मुंबई इंडियन्स पर 23 रन की जीत के बाद इस मैच में खेलेगी जबकि फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने अपना पहला मैच गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर तीन विकेट से करीबी जीत हासिल की थी।वानखेड़े स्टेडियम की पिच से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है और दोनों टीम इसका फायदा उठाना चाहेंगी।
राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तथा वह किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं जैसे उन्होंने शनिवार को मुंबई के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान किया था।
उन्हें हालांकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर उतरने वाले देवदत्त पडिक्कल से सहयोग की जरूरत पड़ेगी।
पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये थे। सैमसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखकर आगे बढ़कर नेतृत्व करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने पहले दोनों मैचों में ताबड़तोड़ रन जुटाये। राजस्थान के ये पांचों बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के लिये मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
गेंदबाजी में राजस्थान अपने संयोजन में किसी तरह की छेड़छाड़ करने से बचना चाहेगा। ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के आठ ओवर बेहद महत्वपूर्ण होंगे।
आरसीबी की गेंदबाजी की अगुवाई श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा कर रहे हैं। उनके अलावा डेविड विली, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को भी पिछले मैच की तरह अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
आरसीबी को अगर राजस्थान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना है तो डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
आरसीबी के लिये गेंदबाजी से अधिक बल्लेबाजी चिंता का विषय है। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत निरंतरता नहीं दिखा पा रहे हैं, जबकि डुप्लेसी को फिर से बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होगी।यह अभी स्पष्ट नहीं है कि आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
आइए अब जान लेते हैं कि किस खिलाड़ी को लेने से आपको होगा भरपूर फायदा
1) विकेटकीपर- इस वर्ग में दोनों ही टीमों के विकेटकीपर लिए जा सकते हैं। राजस्थान से कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर को शामिल करना बनता है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से दिनेश कार्तिक को शामिल किया जा सकता है जिनके 2 मैच बेहतरीन रहे हैं।
2) बल्लेबाज- राजस्थान से विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हिटमायर को टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी टीम में रखना चाहिए।
3) ऑलराउंडर - ऑलराउंडर की बात करें तो बैंगलोर टीम से वानिंदू हसरंगा को शामिल किया जाना चाहिए, जो पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच थे। इसके अलावा रियान पराग को भी शामिल कर सकते हैं।
4) गेंदबाज- 4 विदेशी खिलाड़ी पहले ही यूजर ले चुका है तो इस वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों से ही काम चलाना पड़ेगा। बैंगलोर से हर्षल पटेल लिए जा सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान से नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को लिया जा सकता है।
ड्रीम टीम:- संजू सैमसन,जोस बटलर, दिनेश कार्तिक, शिमरन हिटमायर, फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, वानिंदू हसरंगा, रियान पराग, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)
(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)