सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (80) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या तथा आयुष बदौनी के छक्कों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को दो गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।
दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (61) के विस्फोटक अर्धशतक के बावजूद 2022 आईपीएल के 15वें मैच में आखिरी ओवरों में धीमी रन गति के कारण 20 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन ही बना पाई जबकि लखनऊ ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत अपने नाम की। लखनऊ की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि दिल्ली की तीन मैचों में दूसरी हार।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। लोकेश राहुल और क्विंटन डी कॉक ने दिल्ली के स्पिन और तेज गेंदबाजों को सहजता के साथ खेला। दिल्ली ने तेज और स्पिन आक्रमण के साथ शुरुआत की लेकिन दिल्ली को पहली सफलता 73 के स्कोर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दिलाई जब उन्होंने लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को इस बार फुलर और फ्लाइटेड गेंद से ललचाया। राहुल दो कदम आगे निकलकर उसे स्लॉग करना चाहते थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए, अंत में बल्ला भी मुड़ गया खेलते वक्त और लांग ऑफ पर आसान सा कैच पृथ्वी शॉ ने लपक लिया।
राहुल ने 25 गेंदों में 24 रन बनाये जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। राहुल का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे एविन लुइस। दिल्ली ने 11वें ओवर में ललित यादव की चौथी गेंद पर लुइस के खिलाफ रिव्यू लिया। बैट पर गेंद तो नहीं लगी थी, इंपैक्ट इन लाइन था लेकिन लेग स्टंप को मिस कर जाती गेंद, इसलिए नॉट आउट करार। दिल्ली ने 11वें ओवर तक अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए। दूसरी तरफ दूसरे छोर पर टिक कर खेल रहे डी कॉक ने 12वें ओवर में कुलदीप पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। लखनऊ ने 12 ओवर की समाप्ति पर अपना स्कोर 86 रन पहुंचा दिया।
ललित ने 13वें ओवर में दिल्ली को दूसरी सफलता दिला दी। लुईस ने ललित की गेंद को पुल कर दिया था लेंथ गेंद को, लेकिन गेंद बल्ले पर आयी नहीं ढंग से। गेंद में गति थी जिसे लुइस भांप नहीं पाए और कुलदीप यादव को थमा बैठे एक आसान सा कैच। लुइस ने पांच रन ही बनाये।और लखनऊ का दूसरा विकेट 86 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की और रनों तथा बॉल के बीच फासला कम कर दिया। आखिर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने दी कॉक को पवेलियन भेज दिया। कुलदीप की फुल लेंथ की गेद मिडल स्टंप पर पड़कर बाहर की तरफ घूमी, डिकॉक कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन लीडिंग एज लगा और सरफराज़ ने आगे गोता लगाते हुए गेंद को थाम लिया। डी कॉक ने 52 गेंदों पर 80 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। लखनऊ का तीसरा विकेट 122 के स्कोर पर गिरा।
लखनऊ को अंतिम दो ओवर में 19 रन की जरूरत रह गयी थी। दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या एक-एक रन लेकर स्कोर आगे बढ़ा रहे थे। क्रुणाल ने 19वें ओवर में मुस्तफिजुर की तीसरी गेंद पर छक्का मार दिया और अगली दो गेंदों पर दो-दो रन लेकर फासला सात गेंदों में सात रन कर दिया। क्रुणाल ने आखिरी गेंद पर भी दो रन लिए और अब लखनऊ को छह गेंदों में पांच रन की जरूरत रह गयी।
शार्दुल ठाकुर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया। आयुष बदौनी ने तीसरी गेंद पर चौका मारकर स्कोर बराबर कर दिया और चौथी गेंद पर छक्का मारकर जीत लखनऊ की झोली में डाल दी। 19वें ओवर में क्रुणाल के छक्के ने मैच को लखनऊ की तरफ एक बार फिर पलट दिया लेकिन पहली ही गेंद पर हुड्डा के विकेट ने एक बार फिर मैच को फंसा दिया। नए बल्लेबाज़ आयुष बदौनी ने एक बार फिर खुद को साबित किया। पांड्या ने नाबाद 19 और बदौनी ने नाबाद 10 रन बनाये।
इससे पहले दिल्ली ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की। सीजन का पहला मैच खेल रहे डेविड वार्नर भले सुस्त दिखे, लेकिन शॉ ने दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के चलते दिल्ली ने पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 52 रन का मजबूत स्कोर बनाया। शॉ ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए और खतरनाक अंदाज में खेलना शुरू किया, जिसके चलते उन्होंने 67 के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया।
शॉ के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी बीच मझधार में फंस गई। बल्ले के साथ जूझ रहे वार्नर ने भी 69 के स्कोर अपना विकेट गंवा दिया और उनके बाद रोवमैन पॉवेल भी 74 के स्कोर पर आउट हो गए। फिर हालांकि कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे टीम 20 ओवर में 149 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची। पंत ने जहां तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 39, जबकि सरफराज ने तीन चौकों के सहारे 28 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। इससे पहले शॉ ने नाै चौकों और दो छक्कों के दम पर 34 गेंदों पर 61 रन धुआंधार पारी खेली।
लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट लिए, जबकि कृष्णाप्पा गौतम ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।(वार्ता)