Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगा लखनऊ, दिल्ली की नजरें वापसी पर

हमें फॉलो करें तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगा लखनऊ, दिल्ली की नजरें वापसी पर
, बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (23:45 IST)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुरूवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में दोनों टीमों में दिलचस्प टक्कर होगी। लखनऊ ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं जबकि दिल्ली के हाथ दो में से एक जीत लगी है।

लखनऊ ने अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से पांच विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से और सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया है। दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को चार विकेट से हराया जबकि गुजरात से उसे 14 रन से हार का सामना करना पड़ा।

कल के मुकाबले में लखनऊ की नजरें जीत की हैट्रिक पर होंगी जबकि दिल्ली पिछली पराजय को पीछे छोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज आवेश खान के चार विकेटों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। अपनी इस गेंदबाजी के लिए आवेश प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल में भिड़ रही है इस कारण दोनों में से किसी टीम का हैड टू हैड रिकॉर्ड नहीं है।

दिल्ली कैपिटल्स की होगी बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत

दिल्ली का हौंसला अब इस बात से बढ़ सकता है कि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लखनऊ के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर ने जहां क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, वहीं नॉर्त्जे अब पूरी तरह से फ‍िट हो गए हैं। नोर्त्जे और वार्नर की उपलब्धता से दिल्ली की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजबूत हो सकते हैं।

पहले मैच के बाद निचले क्रम ने किया निराश

मुंबई के खिलाफ पहले मैच में जयंत यादव और अक्षर पटेल की धुआंधार पारी से दिल्ली को जीत तो मिली लेकिन इसके अगले मैच के बाद ही निचले क्रम से कोई खास मदद नहीं मिली थी। इस कमजोरी को दिल्ली को जल्द से जल्द सुलझाना होगा।

ओपनर्स से लेकर फिनिशर्स है लखनऊ के पास

क्विंटन डिकॉक पावरप्ले में आक्रामक हो सकते हैं और लंबी पारी भी खेल सकते हैं। लेकिन कप्तान लोकेश राहुल किस अंदाज़ में खेलेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। पिछले तीन सीज़न में मनीष पांडे का स्ट्राइक रेट 127.52 का ही रहा है, पूरी उम्मीद है कि उन्हें नंबर-3 पर खेलने का मौक़ा मिलेगा। लिहाज़ा ये माना जा सकता है कि पावरप्ले में राहुल दूसरे बल्लेबाज़ होंगे जो आक्रामक शैली में खेलें जबकि ऐंकर की भूमिका में मनीष नज़र आ सकते हैं।

मार्कस स्टॉयनिस और दीपक हुड्डा के तौर पर लखनऊ के पास दो ऐसे बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं जो पहली ही गेंद से बड़ी-बड़ी हिट लगाने में सक्षम हैं। साथ ही साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रुणाल पंड्या और वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो वक़्त के हिसाब से अपने खेल में बदलाव ला सकते हैं।
webdunia

गेंदबाजी में निरंतरता है लखनऊ की कमजोर कड़ी

पिछले मैच में आवेश खान ने 4 विकेट लिए थे लेकिन उससे पहले मैच में वह सही जगह पर गेंद नहीं डाल पा रहे थे। यह लय की कमी इस मैच में और आने वाले मैचों में लखनऊ को परेशान कर सकती है। सिर्फ रवि विश्नोई ने ही हर मैच में लय बरकरार रखी है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

ऋषभ पंत पहले ही मैच में फ्लॉप हो गए थे। वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को यह देखना होगा कि वह महत्वपूर्ण समय में अपना विकेट नहीं खोएं। पंत ने पिछले मैच में सर्वाधिक 43 रन बनाये थे लेकिन उनके पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने के बाद दिल्ली की पारी 159 रन तक ही पहुंच पायी जबकि उसे जीत के लिए 172 रन बनाने थे।

शार्दुल ठाकुर अपने दोनों ही मैचों में खासे महंगे साबित हुए हैं। दोनों ही मैचों में उन्होंने 10 की इकॉनमी से ज्यादा रन दिए हैं। कल अगर वह खेलते हैं तो उन पर निगाहों के साथ अच्छा खासा दबाव भी होगा। मेगा नीलामी में बड़ी राशी के साथ खरीदे गए ठाकुर फिलहाल ना ही गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी से प्रभावित कर पा रहे हैं। कल उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है।

फिटनेस से जूझ रहे एनरिच नोर्त्जे पर फैंस की काफी निगाहें रहेंगी। इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के पास तेज गेंद फेंकने के कई रिकॉर्ड्स मौजूद है। ना केवल आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड इनके नाम है बल्कि साल 2020 की सबसे तेज गेंद भी इन्होंने फेंकी थी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मनीष पांडे का फॉर्म में आना बाकी है। अभी टीम तीन में से दो मैच जीत चुकी है इस कारण उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें नहीं गई है लेकिन इस मैच से उन पर भी दबाव पड़ना शुरु हो जाएगा।

मार्कस स्टोइनिस कल अपना पहला मैच जरूर खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक बेहतरीन ऑलराउंडर है। वह गेंद और बल्ले दोनों से खासे उपयोगी साबित होते हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह  लखनऊ टीम में आने से पहले दिल्ली टीम का हिस्सा थे इस कारण फैंस की उन पर नजरें ज्यादा रहेंगी।
webdunia

टीम इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपरजाइंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाइ, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और जेसन होल्डर।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।

समय: मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई इंडियंस की IPL 2022 में लगातार तीसरी हार, कोलकाता ने 5 विकेटों से हराया