Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सिर्फ जीत नहीं बड़ी जीत के इरादे से उतरे थे रोहित, संगाकारा ने कहा हारने के ही काबिल थी टीम

हमें फॉलो करें सिर्फ जीत नहीं बड़ी जीत के इरादे से उतरे थे रोहित, संगाकारा ने कहा हारने के ही काबिल थी टीम
, बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (12:24 IST)
शारजाह: राजस्थान रॉयल्स  को दस ओवर से भी अधिक शेष रहते आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस  के कप्तान रोहित शर्मा  ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी।

जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मुंबई  ने 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब वह 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स  के साथ दौड़ में बनी हुई है। केकेआर रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है। दोनों को एक एक मैच और खेलना है।

रोहित  ने जीत के बाद कहा, ‘हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था। हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया।’ खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन  ने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए।

रोहित  ने कहा, ‘ईशान  कुछ मैचों के बाद खेल रहे थे और हम चाहते थे कि वह इस तरह की पारी खेले। हम यही चाहते थे कि वह अपने शॉट्स खेले जो उन्होंने किया।’

उन्होंने प्लेऑफ  में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा, ‘सभी टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम है। अच्छी बात यह है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है।’
webdunia

टॉस और पिच का नहीं, अधिक दोष हमारा : संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के हाथों करारी हार के लिये अपनी टीम को दोषी ठहराया और कहा कि टॉस और पिच को इसके लिये दोष नहीं दिया जा सकता।

जिम्मी नीशाम और नाथन कूल्टर नाइल ने बेहतरीन गेंदबाजी करके रॉयल्स की टीम को नौ विकेट पर 90 रन ही बनाने दिये। मुंबई ने इशान किशन के 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन से आठ विकेट से जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखी।

संगकारा से पूछा गया कि क्या टॉस ने अहम भूमिका निभायी, उन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसा कह सकते हैं। हम यहां शारजाह में नहीं खेले थे और अन्य मैचों को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि आज यह थोड़ा बेहतर है और संभवत: इसमें थोड़ी तेजी है।’’

उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन जब आपको केवल 90 रन का बचाव करना होता है तो यह मुश्किल होता है। यह तभी संभव है जबकि आप पावरप्ले में बहुत कम रन देकर कुछ विकेट हासिल करते हो। ’’

संगकारा ने कहा, ‘‘हमारे लिये वह महत्वपूर्ण पल था जब हमने पावरप्ले में 41 रन बनाये थे। हमारी योजना 13 से 14 ओवर तक इसी गति से रन बनाने की थी। हमारे पास सात विकेट बचे थे और हम एक या दो गेंदबाजों को निशाना बनाकर 15वें ओवर के बाद के लिये मंच तैयार कर सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हम परिस्थितियों के अनुरूप नहीं खेल पाये और मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमने लगातार विकेट गंवाये इसलिए किसी भी चरण में हम हावी होकर नहीं खेल पाये। इसलिए गलती पिच या टॉस की तुलना में हमारी अधिक थी।’’शारजाह की पिच में इस बार रन बनाना मुश्किल हो रहा है और बल्लेबाजों को इस पर जूझना पड़ रहा है।

संगकारा ने कहा, ‘‘इस तरह के विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं और इनसे अच्छी तरह से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होता है। हमने मैच से पहले भी शारजाह के विकेट को लेकर बात की थी कि बल्लेबाजों को क्या करना है और गेंदबाजों को क्या करने की जरूरत है। ’’
webdunia

मुंबई के तेज गेंदबाज कूल्टर नाइल ने 14 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उन्होंने इशान किशन की प्रशंसा की जिन्होंने फॉर्म में लौटकर नाबाद 50 रन की धमाकेदार पारी खेली।

कूल्टर नाइल ने कहा, ‘‘यह उसके लिये बहुत अच्छा रहा। इशान ने दो मैचों में बाहर रहने के बाद इस मुश्किल विकेट पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। इससे पता चलता है कि हमारे पास कितने अच्छे खिलाड़ी है। इशान को रन बनाते हुए देखकर वास्तव में अच्छा लगा।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच प्रिव्यू- हैदराबाद से होने वाले मुकाबले में बैंगलोर की नजर टॉप 2 में जगह बनाने पर