Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच प्रिव्यू: राजस्थान और मुंबई के बीच आज होगा करो या मरो का मैच

हमें फॉलो करें मैच प्रिव्यू: राजस्थान और मुंबई के बीच आज होगा करो या मरो का मैच
, मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (12:00 IST)
शारजाह:पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स यहां मंगलवार को आईपीएल के ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में आपस में भिड़ेंगे। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हाे जाएगी, जबकि दूसरी टीम की उम्मीद बरकरार रहेगी और उसे अपना 14वां तथा आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।

आत्मविश्वास की बात करें तो पिछले मैच में नंबर एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराने के बाद जहां राजस्थान के हौंसले बुलंद हैं, वहीं मुंबई दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट से हार कर आ रही है। नेट रन रेट के लिहाज से भी राजस्थान मुंबई से ऊपर है। दोनों टीमें 12 में से पांच मैच जीत कर 10 अंकों पर हैं, लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट -0.337 है, जबकि मुंबई का -0.453 है।

अंक तालिका में लगातार बदल रहे समीकरणों के मद्देनजर यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्रुप चरण के अंत में नेट रन रेट ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएगा। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें मैच जीतने के साथ नेट रन रेट पर भी होगी।
webdunia

मुंबई की टीम के लिए इस सीजन में अब तक सबसे बड़ा सरदर्द उसकी मध्य क्रम की बल्लेबाजी रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 सितंबर को खेले गए मैच में बेशक सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या और कीरोन पाेलार्ड ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली जैसे घातक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई थी।

पंजाब के खिलाफ मैच में सौरभ, हार्दिक और पोलार्ड ने क्रमश: 37 गेंदों पर 45, 30 गेंदों पर 40 और सात गेंदों पर 15 रन की पारी खेल कर टीम को छह विकेट से जीत दिलाई थी, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में इन तीनों बल्लेबाजों में से कोई प्रभावशाली नहीं रहा।

उधर राजस्थान ने शीर्ष पायदान की टीम चेन्नई को पिछले हाई स्कोरिंग मैच में सात विकेट से धूल चटाई थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ के विस्फोटक शतक की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 189 का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में राजस्थान ने सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस और यशस्वी जैसवाल तथा शिवम दुबे की विस्फोटक पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट 190 रन बना कर मैच जीत लिया था।

शिवम ने चार चौकों और चार छक्कों के सहारे 42 गेंदों पर 64, यशस्वी ने छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 21 गेंदों पर 50 तथा लुईस ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 12 गेंदों पर 27 रन की तूफानी पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई थी।
webdunia

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट।

मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोश में होश खो बैठे धोनी, जड़ेजा से ऊपर बल्लेबाजी करना पड़ गया भारी