Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL-13 : बेयरस्टो के विस्फोट के बाद चला राशिद का जादू, हैदराबाद के सामने पंजाब 132 रनों पर धराशायी

हमें फॉलो करें , Sunrisers Hyderabad

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (00:18 IST)
दुबई। सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो (97) और डेविड वॉर्नर (52) के शानदार अर्धशतकों के अलावा उनके बीच 160 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान (12/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को आईपीएल मुकाबले में 69 रन से फोड़ दिया। पूरे मैच में हैदराबाद हावी रहा। पहले उसने बल्लेबाजी में जौहर दिखाए तो बाद में करिश्माई गेंदबाजी से पंजाब को सिर उठाने का कोई मौका नहीं दिया।
 
टॉस जीतकर हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया और पंजाब को 16.5 ओवर में 132 रन पर निपटाकर 6 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की जबकि पंजाब को 6 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब आठवें स्थान पर है और उसकी आगे की राह बेहद मुश्किल हो गई है।
 
शारजाह में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माने जाने वाले विकेट पर हैदराबादी बिरयानी का बोलबाला रहा। ओपनिंग साझेदारी के दम पर हैदराबाद एक समय 225 के स्कोर तक जाता दिखाई दे रहा था लेकिन वॉर्नर और बेयरस्टो की साझेदारी 160 रन पर टूटने के बाद पंजाब ने वापसी करते हुए हैदराबाद को 201 तक रोक लिया, लेकिन पंजाब के लिए यह स्कोर अंत में काफी बड़ा साबित हुआ।
मैच पर बेयरस्टो का सिक्का चला और उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी में 55 गेंदों पर 97 रन में 7 चौके और 6 छक्के लगाए जबकि वॉर्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। 20 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले। बिश्नोई ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर और चौथी गेंद पर बेयरस्टो को पगबाधा आउट किया।
webdunia
अर्शदीप सिंह ने मनीष पांडेय और प्रियम गर्ग के विकेट लिए जबकि बिश्नोई ने अब्दुल समद को आउट किया। समद ने 8 रन बनाए। पांडेय एक रन ही बना सके और गर्ग का खाता नहीं खुला। हैदराबाद ने 15 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवाए। लेकिन केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा ने अंतिम दो ओवरों में कुछ जोरदार शॉट खेलते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
 
अभिषेक 6 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाकर पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 199 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। विलियम्सन ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर हैदराबाद को 201 तक पहुंचा दिया। विलियम्सन ने 10 गेंदों पर नाबाद 20 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। बिश्नोई ने 29 रन पर 3 विकेट, अर्शदीप ने 33 रन पर दो विकेट और शमी ने 40 रन पर 1 विकेट लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करते पंजाब के बल्लेबाज एक छोर से विकेट गंवाते रहे जबकि निकोलस पूरन दूसरे छोर से रन बटोरकर पंजाब की उम्मीदों को कायम रखते रहे। चौथे नंबर पर उतरे पूरन ने बेहतरीन शॉट्स लगाए। उन्होंने नौंवें ओवर में लेग स्पिनर अब्दुल समद की गेंदों पर 6, 4, 6, 6, 6 लगाकर 28 रन बटोरे और इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
 
पूरन को करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान ने आउट कर हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दी। पूरन सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। पूरन ने 37 गेंदों पर 77 रन में 5 चौके और 7 छक्के लगाए। मयंक अग्रवाल (9), कप्तान लोकेश राहुल (11), सिमरन सिंह (11), ग्लेन मैक्सवेल (7), मनदीप सिंह (6) और मुजीब उर रहमान 1 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल भी रन आउट हुए।
 
राशिद ने पूरन के अलावा मनदीप और मोहम्मद शमी का विकेट लिया। राशिद ने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी। खलील अहमद और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए जबकि अभिषेक शर्मा को 1 विकेट मिला।
 
हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले के लिए सिद्धार्थ कौल की जगह खलील अहमद को शामिल किया था। पंजाब की टीम में तीन बदलाव हुए थे। हरप्रीत बरार, क्रिस जॉडर्न और सरफराज खान की जगह सिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह और मुजीब-उर-रहमान को अंतिम एकदाश शामिल किया लेकिन इतने बदलाव का पंजाब को कोई फायदा नहीं हुआ। (इनपुट वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से रौंदा